National Vaccination Day 2024: हर साल 16 मार्च को मनाया जाता है राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस, जानें इतिहास, महत्व और थीम

वैक्सीनेशन हमें बीमारियों से बचाने में मदद करता है. लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे मनाया जाता है. इसे इम्यूनाइजेशन डे और पोलियो रविवार भी का जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
National Vaccination Day 2024: जानिए कब से मनाया जाने लगा नेशनल वैक्सीनेशन डे

National Vaccination Day: आसपास मौजूद वायरस और बैक्टीरिया के कारण हमेशा बीमारियों का खतरा बना रहता है और वैक्सीनेशन (Vaccination) हमें बीमारियों से बचाने में मदद करता है. लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 16 मार्च (16 March) को नेशनल वैक्सीनेशन डे (National vaccination Day) मनाया जाता है. इसे इम्यूनाइजेशन डे भी कहा जाता है. यह दिन वैक्सीनेशन करने में जुटे डॉक्टर्स, फ्रंटलाइन हेल्थ केयर वर्कर्स की कड़ी मेहनत के प्रति आभार जताने का भी मौका होता है. आइए जानते हैं कब और क्यों मनाया जाना (History of National Vaccination Day) शुरू हुआ नेशनल वैक्सीनेशन डे और इस दिन का महत्व.

नेशनल वैक्सीनेशन डे (Date)

हर वर्ष 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे (National vaccination Day) मनाया जाता है. इसे इम्यूनाइजेशन डे भी कहा जाता है.

नेशनल वैक्सीनेशन डे का इतिहास (History of National Vaccination Day)

देश भर में हर साल मार्च के महीने में 16 तारीख को नेशनल वैक्सीनेशन डे मनाया जाता है. वर्ष 1995 में 16 मार्च को देश में ओरल पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी और इसके साथ ही इसी दिन भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान के तहत 0 से 5 साल की उम्र के सभी बच्चों को पोलियो के खिलाफ '2 बूंद जिंदगी' की दी गई थीं और वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया गया था.

Read: World Sleep Day 2024: मार्च की इस तारीख को है वर्ल्ड स्लीप डे, जानें 2024 की थीम, महत्व और कब हुई इसकी शुरुआत

नेशनल वैक्सीनेशन डे का महत्व (Importance of National Vaccination Day)

दरअसल टीका या वैक्सीनेशन बच्चों से लेकर बड़ों सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. भले ही नेशनल वैक्सीनेशन डे की शुरुआत बच्चों की वैक्सीन के साथ हुई हो, लेकिन हर उम्र के लोगों को इसका महत्व समझना जरूरी है. लोगों को इसका महत्व समझाने और जागरूक करने के लिए नेशनल वैक्सीनेशन डे पर देश भर में वैक्सीनेशन अभियान और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 

वैक्सीन कई खतरनाक और गंभीर बीमारियों को रोकने का एक प्रभावी माध्यम है.  हाल ही में कोरोना जैसी बीमारी से बचाने के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन अभियान चलाए गए थे. WHO के अनुसार वैक्सीनेशन की मदद से हर वर्ष करीब 2-3 मिलियन लोगों की जान बचाने में मदद मिलती है. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी