National Friends Day 2022: नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे पर अपने फ्रेंड को इन मैसेज के साथ दें बधाई, #nationalbestfriendsday बन जाएगा बेस्‍ट

National Best Friends Day 2022: हर साल 8 जून को नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे मनाया जाता है. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हमारे ब्लड से नहीं बल्कि, दिल से जुड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
National Friends Day: पार्टी हो या कोई सेलिब्रेशन बिना दोस्तों के सब फीके-फीके नजर आते हैं.

National Best Friends Day Today: हर साल 8 जून को नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे (Best Friends Day) मनाया जाता है. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हमारे ब्लड से नहीं बल्कि, दिल से जुड़ता है. हम बचपन से अपने दोस्तों के साथ खेलना, कूदना घूमना फिरना पसंद करते हैं. पार्टी हो या कोई सेलिब्रेशन बिना दोस्तों के सब फीके-फीके नजर आते हैं. आज दोस्ती को सेलिब्रेट करने वाला (National Friends Day) दिन है. इस दिन को कई तरह से आप खास बना सकते हैं. अपने खास दोस्तों को ये प्यार भरे बधाई संदेश भेज सकते हैं. अक्सर कहा जाता है कि जिंदगी में एक दोस्त जरूर होना चाहिए जिससे आप अपनी मन की बात कह सकें. तो चलिए आपको हम कुछ ऐसे ही बधाई संदेश बताते हैं. जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेज कर अपनी दोस्ती को और मजबूत बना सकते हैं. 

यहां देखें दिल को छू लेने वाले बधाई संदेश जिन्हें आप अपने खास दोस्तों को भेज सकते हैंः

''तू मेरा कृष्‍ण
मैं तेरा सुदामा,
मैं पैसे नहीं लाया मेरे दोस्‍त,
आज जरा खाने का बिल संभाला''

Happy #nationalbestfriendsday 

''जैसे सुदामा के लिएृ कृष्‍ण
वैसे मेरे लिए तुम,
देखो दुनिया की भीड़ में
न हो जाना गुम''

Happy #nationalbestfriendsday 

''पेड़ पर लगा आम हो तुम
दिल में जो बस वो नाम हो तुम
होंगे हजारों दोस्‍त तुम्‍हारे
हमारे लिए खुशी का जाम हो तुम''

Happy National Friends Day 2022

''तेरी दोस्‍ती पर शायरी क्‍या करूं ऐ दोस्‍त
हर चीज तेरे आगे फीकी है,
हर गम में तू साथ है
और हर खुशी तेरे दम पर टिकी है...''

Happy Best Friends Day 2022

“खुदा ने अगर
दोस्‍ती का रिश्‍ता बनाया न होता
इंसान को कभी किसी पर
यकीन आया न होता
अपनों तक ही रह जाते लोग
गैरों से प्‍यार करना आया न होता''

Happy Best Friends Day 2022

''मेरी लाइफ में आने के लिए शुक्रिया ए दोस्त
जिंदगी में खुशि‍यां लाने के लिए
लम्हों को इतना मीठा बनाने के लिए
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए''

Happy Best Friends Day 2022

“दोस्‍त ही दोस्तक का खुदा होता है,
बहुत दुखता है ये दिल
जब एक दोस्‍त दूसरे दोस्त से जुदा होता है”

Advertisement

Happy Best Friends Day 2022

“अच्छे वक्त का गुमान न करें
ये कभी भी बुरा हो सकता है,
अच्छे दोस्त पर जितना हो सके नाज करें
ये कभी भी साथ नहीं छोड़ता''

Advertisement

#nationalbestfriendsday 

Polycystic Ovary Syndrome (PCOS): डाइट कंट्रोल करेगी पीसीओएस! जानें Expert से...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: गैरकानूनी तरीके से Chinese CCTV Cameras लगवा रही AAP- Parvesh Verma |Arvind Kejriwal