कान में होने वाले दर्द से राहत दिलाएगी ये एक चीज, बस सरसों के तेल में डालिए फिर देखिए कमाल

Ear Infection: कान में इंफेक्शन होना काफी आम है. कान में पानी जाने की वजह से उसनें सड़न पैदा हो जाती है जो दर्द का कारण बन सकती है. इस दर्द से राहत पाने में कुछ घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ear Pain Remedies: कान के दर्द से राहत दिलाने में मदद करेंगे ये घरेलू नुस्खे.

Ear Infection: कान में इंफेक्शन होना काफी आम है. कान में पानी जाने की वजह से उसनें सड़न पैदा हो जाती है जो दर्द का कारण बन सकती है. इसके अलावा कान में किसी तरह का इंफेक्शन भी इसकी वजह बन सकता है. कान हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है इसलिए इसका खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. यह एक नाजुक अंग भी है इसलिए इसकी साफ-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए. कान में किसी भी तरह की तकलीफ होने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे भी आपको इस दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं. 

कान दर्द के घरेलू उपाय | Ear Pain Home Remedies 

सरसों का तेल 

कानों में जमा गंदगी को निकालने में सरसों का तेल आपकी मदद कर सकता है. काान में 2-3 बूंदे कानों पर डालना फायदेमंद हो सकता है. जिस कान में दर्द हो रहा है उसमें सरसों के तेल की कुछ बूंदे डाल कर रखें और 10-15 मिनट तक इसको झुकाकर रखें. तेल को ध्यान से कानों के किनारों पर डालें जिससे तेल कानों के अंदर ना जाए. तेल कान से गंदगी को निकालने में मदद कर सकता है.

लहसुन

लहसुन में भी कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कान के दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आप 2-3 लहसुन की कलियों को सरसों के तेल में डालकर गर्म करें और इंफेक्टेड कान में 2-3 बूंद तेल डालें. लहसुन दर्द को कम करने में असरदार साबित होता है और इससे तुरंत आराम भी मिलता है.

Advertisement

नमक 

कम ही लोग इस घरेलू नुस्खे के बारे में जानते हैं. कान दर्द दूर करने के लिए आंच पर थोड़े नमक को पकाएं. इस नमक में रूई का टुकड़ा डालें और इस रूई को कान पर लगभग 10 मिनट लगाकर रखें. नमक कान की सूजन कम करने में खासकर कारगर है. खास ध्यान रखें कि आप नमक का पानी कभी भी कान में डालने की गलती ना करें. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Devendra Fadnavis के पास रहेगा गृह मंत्रालय | Maharashtra Cabinet Portfolio