क्या अब घर बैठे- बैठे चुटकियों में कम कर सकते हैं मोटापा? डॉक्टर संदीप खर्ब जानिए Mounjaro की खासियत

आज हम आपको मोंजारो (Mounjaro) दवा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अमेरिकन फार्मा कंपनी Eli Lilly ने भारत में लॉन्च किया है. बता दें, इस दवा को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे जरिए व्यक्ति घर पर बैठे-बैठे मोटापे से छुटकारा पा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में क्या कहते हैं डॉक्टर.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डॉक्टर संदीप खर्ब ने बताया, कि मोंजारो एक बहुत ही बढ़िया दवा है, जिसे इंजेक्शन के जरिए लगाया जाएगा.

What is Mounjaro for weight loss : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, मोटापा एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, क्योंकि इससे हृदय रोग (Heart Disease), स्ट्रोक, कुछ प्रकार के कैंसर और टाइप 2 डायबिटीज जैसी कई जानलेवा बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है. ऐसे में आज हम आपको उस दवा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मोटापा कम करने का दावा करती है. जी हां यहां हम मोंजारो (Mounjaro) दवा के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे अमेरिकन फार्मा कंपनी Eli Lilly ने भारत में लॉन्च किया है. आपको बता दें, इस दवा को वैक्सीन के रूप में लगाया जाएगा. बताया जा रहा है, इस दवा से लोगों को घर बैठे- बैठे मोटापे से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है.

इस दवा के बारे में एशियन अस्पताल फरीदाबाद के डॉक्टर संदीप खर्ब ने NDTV India से खास बातचीत की है. आइए इस दवा के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें- क्या डर से ट्रिगर हो सकता है Heart Attack? जानें डॉ. नरेश त्रेहान से दिल का दौरा पड़ने के पीछे की असली वजह

जानें- क्या है मोंजारो | What is Mounjaro for weight loss

सबसे पहले आपको बता दें, मोंजारो एक वेट लॉस इंजेक्शन है. जिसे अमेरिकन फार्मा कंपनी Eli Lilly ने लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इस इंजेक्शन से, जहां लोगों का वजन कम होगा, वहीं इससे डायबिटीज (Diabetes Control) को कंट्रोल करने में भी मदद करेगी. बता दें, कंपनी ने मोंजारो दवा का केमिकल नाम टिर्जेपेटाइड (Tirzepatide) रखा है. जिसे भारतीय दवा नियामक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की ओर से मंजूरी दे दी गई है.

मोंजारो दवा की खासियत | Know mounjaro medicine specialty

डॉक्टर संदीप खर्ब ने बताया कि मोंजारो एक बहुत ही बढ़िया दवा है, जिसे इंजेक्शन के जरिए लगाया जाएगा. उन्होंने कहा, जब हम इस दवा को लगाते हैं तो यह हमारे शरीर से कुछ सर्टन हार्मोन यानी GLP और GIP प्रोड्यूस होते हैं. इस दवा को लेने के बाद सबसे पहले यह इंसुलिन रिलीज को बढ़ाता है और इसके कारण भूख कम लगती है. इसी के साथ यह दवा हमारे पेट की मूवमेंट को स्लो कर देती है, जिसकी वजह से खाना लंबे समय तक पेट में रहता है और व्यक्ति फुल फील करता है और उसे बेफिजूल की भूख नहीं लगती है. यही नहीं यह आपके शुगर कंट्रोल में भी मदद करती है, जिसकी वजह से आप वजन कम कर पाते हैं.

यह भी पढ़ें- सावधान! अगर 2 हफ्ते से ज्यादा रहता है मुंह का छाला, तो ये मामूली बात नहीं, जानें कैंसर और छालों में फर्क

Advertisement

भारत में कब आएगी ये दवा | When will Monjaro medicine be available in India?

मोंजारो दवा यूरोपीय बाजारों में पॉपुलर हो गई है और इसे लोगों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. वहीं लोगों को इस दवा के रिजल्ट भी देखने को मिल रहे हैं. ये दवा भारत के कुछ प्रमुख शहरों में उपलब्ध है. 
 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indore water contamination deaths: इंदौर में दूषित पानी पीने से 11 लोगों की मौत | Breaking News