मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu का वजन बढ़ने से उड़ा मजाक, संधू ने कहा परवाह नहीं, झेल रही हूं ये बीमारी

एक इंटरव्यू में हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने कहा कि वह सीलिएक रोग (Celiac Disease) से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि " मुझे पहले लोग बहुत पतली कहकर ताना मारते थे और वही लोग मुझे मोटी कहते हैं. हालांकि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुझे सीलिएक रोग है, इस बारे में कोई नहीं जानता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
"मुझे सीलिएक रोग है, इस बारे में कोई नहीं जानता है."

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) एक बार फिर अपने वजन को लेकर ट्रोल हुईं. बता दें हरनाज मिस यूनिवर्स 2022 के फाइनल में पहुंची थीं. हरनाज संधू कौर अपने वजन का मजाक उड़ाने वाले फेसलेस ट्रोल्स के लिए कोई अजनबी नहीं हैं. एक बार फिर जब उनके बढ़े हुए वेट की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो वह फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई. हालांकि उनके वजन बढ़ने के पीछे का कारण बहुत कम लोगों को ही पता है.

संधू ने न केवल इजराइल में हुए मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता बल्कि वे मिस दीवा 2021 और फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.

क्या है हरनाज संधू के वजन बढ़ने का कारण? | Reason Behind Harnaaz Sandhu's Weight Gain

एक इंटरव्यू में हरनाज संधू ने कहा कि वह सीलिएक रोग (Celiac Disease) से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि " मुझे पहले लोग बहुत पतली कहकर ताना मारते थे और वही लोग मुझे मोटी कहते हैं. हालांकि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुझे सीलिएक रोग है, इस बारे में कोई नहीं जानता है. मैं गेहूं का आटा समेत बहुत सारी चीजें नहीं खा पाती हूं" 

Advertisement

हमारी आंतों को बुरी तरह डिस्टर्ब करते हैं ये 6 फूड्स, अनजाने में भी न करें इनका सेवन

Advertisement

क्या है सीलिएक रोग? (What Is Celiac Disease?)

सीलिएक रोग एक गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी है जो आनुवंशिक रूप से कई लोगों में होती है जहां ग्लूटेन की वजह से छोटी आंत डैमेज होती है. यह दुनिया भर में 100 लोगों में से 1 को प्रभावित करने का अनुमान है, लेकिन केवल लगभग 30 प्रतिशत को ही ठीक से डायग्नोस किया जाता है. सीलिएक रोग आपके पाचन तंत्र में समस्या पैदा करता है जब आप ग्लूटेन, गेहूं और अन्य अनाज में पाया जाने वाला एक प्रोटीन खाते हैं. सीलिएक रोग आपकी इम्यूनिटी को आपकी छोटी आंत में ग्लूटेन पर हमला करने का कारण बनता है. ये आपकी छोटी आंत को नुकसान पहुंचाता है और इसे ठीक से काम करने से रोकता है.

Advertisement

खाना भूल जाएंगे, अगर एक बार कर लिया तरबूज से फेशियल (Watermelon Facial), यहां हैं फेशियल के स्‍टेप्‍स...

Advertisement

खतरनाक है सीलिएक रोग: 

सीलिएक रोग वाले लोग जो ग्लूटेन फ्री डाइट नहीं रखते हैं, उनमें आंतों के लिंफोमा और छोटे आंत्र कैंसर सहित कई प्रकार के कैंसर विकसित होने का अधिक जोखिम होता है. इसके साथ ही तंत्रिका तंत्र की समस्याएं और पाचन समस्या, डायरिया, अल्सर, कब्ज, स्किन रैसेज, मिनरल और विटामिन डिफिशिएंसी, इनफर्टिलिटी की समस्या तक हो सकती है.

सीलिएक रोग के लक्षण (Symptoms Of Celiac Disease)

  • दस्त
  • वजन घटना
  • सूजन और गैस
  • पेट में दर्द
  • मतली और उल्टी
  • कब्ज
  • मुंह के छाले
  • सिरदर्द
  • थकान

सीलिएक रोग का इलाज (Treatment for Celiac Disease)

इस बीमारी का कोई परमानेंट इलाज नहीं है. डॉक्टर लोगों को ग्लूटेन फ्री डाइट फॉलो करने में मदद करके सीलिएक रोग का इलाज करते हैं. एक ग्लूटेन फ्री डाइट सीलिएक रोग के कई लक्षणों और जटिलताओं का इलाज या रोकथाम करेगा. कुछ लक्षणों को दूसरों की तुलना में बेहतर होने में अधिक समय लग सकता है. 

स्ट्रेस और एंग्जायटी को दूर भगाते हैं ये 6 सुपरफूड्स, आज ही डाइट में करें शामिल

सीलिएक रोगी क्या नहीं खा सकते हैं? (What Can't Celiac Patients Eat?)

  • ब्रेड
  • पास्ता
  • सीरियल्स
  • बिस्कुट या क्रेकर्स
  • केक और पेस्ट्री
  • पाईज
  • ग्रेवी और सॉस

सीलिएक रोगी क्या खा सकते हैं? ((What To Eat Celiac Patients)

  • डेयरी प्रोडक्ट्स पनीर, बटर और दूध
  • फल और सब्जियां
  • मांस और मछली
  • आलू
  • चावल और चावल नूडल्स
  • मक्का, सोया और आलू के आटे सहित लस फ्री आटा

Vaginal Health: वजाइनल हेल्‍थ से जुड़ी वो बातें, जो हर महिला को पता होनी चाहिए...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025