Makeup And Skin: स्किन डैमेज और मेकअप के साइड इफेक्ट से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय

Makeup And Skin: लगातार मेकअप करने और लंबे समय तक इसे चेहरे पर रखने से हमारे स्किन पर इसके कुछ हार्मफुल इफेक्ट्स भी हो सकते है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Makeup And Skin: मेकअप उतारने के लिए अपनाएं ये उपाय.

त्योहारों का सीजन चल रहा है. करवा चौथ के बाद धनतेरस, दिवाली और भाई दूज आने वाले हैं. त्योहारों में हम जहां अपने लिए खूबसूरत एथनिक कपड़ों को चुनते हैं, वहीं परफेक्ट लुक के लिए मेकअप करना भी नहीं भूलते. त्योहार के दिनों में हर कोई बिल्कुल परफेक्ट दिखना चाहता है और पिक्चर्स में भी खूबसूरत दिखने की चाहत होती है, ऐसे मे हम आम दिनों की अपेक्षा अधिक मेकअप का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि हम इस बात को भूल जाते हैं, लगातार मेकअप करने और लंबे समय तक इसे चेहरे पर रखने से हमारे स्किन पर इसके कुछ हार्मफुल इफेक्ट्स भी हो सकते है. इन त्योहारों में आप खूबसूरत दिखने के साथ ही त्वचा को होने वाले इस नुकसान को कम करना चाहते हैं तो यहां बताए टिप्स को फॉलो करना न भूलें.

करवा चौथ पर ऐसे करें स्किन की केयर-

1. सही प्राइमर का करें इस्तेमाल

मॉइस्चराइजर लगाने के बाद, त्वचा को प्राइम करना जरूरी है. स्मूथ और मैट प्राइमर न ही सिर्फ ऑयल को कम करता है और मेकअप को बनाए रखने में मदद करता है बल्कि, चेहरे को प्रोटेक्शन भी देता है और इससे मेकअप उतारने में भी आसानी होती है. 

खत्म हो जाती है फैसले लेने की क्षमता, धुंधला जाती है याददाश्त, जानिए क्या होता है Brain Fog और क्यों होती है ये बीमारी

2. मेकअप से पहले लगाएं मॉइश्चराइजर

क्लीनिंग के साथ ही चेहरे को मॉइश्चराइज करना भी बेहद जरूरी है. मेकअप अप्लाई करने से पहले फेस पर मॉइस्चराइजर लगाएं. मॉइस्चराइजर से स्किन में नमी बनी रहती है और मेकअप के हार्मफुल इफेक्ट्स से ये प्रोटेक्ट कर सकता है.

3. SPF युक्त मेकअप का करें इस्तेमाल

आम तौर पर हम मेकअप करते वक्त फाउंडेशन की मोटी परत चढ़ा लेते हैं, लेकिन अगर आप दिन के वक्त बाहर जा रही हैं तो फाउंडेशन के पहले आप एसपीएफ वाली सनस्क्रीन जरूर लगाएं, ये एक ढाल की तरह काम करती है. एसपीएफ वाली फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इन 4 कारणों से बढ़ जाती है Constipation की समस्या, ध्यान दें वर्ना बिगड़ सकती है हालत

4. मेकअप उतारने के टिप्स

मेकअप से होने वाली स्किन डैमेज को कम करने के लिए आप अपने मेकअप को अच्छे से उतारें. मेकअप उतारने के लिए क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करें. इसके बाद फेस वॉश करें और फिर टोनर और सीरम लगाएं. इस समय स्किन हाइड्रेशन के लिए मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी