Learn Fitness Tricks From Fitness Trainer Kayla Itsines, Get The Best Body In Less Time

वर्ल्ड फेमस ट्रेनर कायला इटिनेस ने भी अपना हाई इंटेंसिटी स्ट्रेंथ प्रोग्राम लांच किया है, जिसके जरिए कम समय शरीर को फिट रखा जा सकेगा. कायला ने इस प्रोग्राम का एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कायला ने इस प्रोग्राम का एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.

यंग और स्मार्ट दिखना कौन नहीं चाहता है. लेकिन कुछ लोगों की लाइफ स्टाइल ही ऐसी होती है, कि वे चाह कर भी वे एक्सरसाइज नहीं कर पाते है. जिसका सीधा असर उनकी बॉडी पर मोटापे के रूप में नजर आने लगता है. बिगड़ती लाइफ स्टाइल से केवल मोटापा ही नहीं आता है, शरीर में कई तरह की बीमारियां भी होने लगती हैं. इन सब परेशानियों से लोगों को बचाने के लिए फिटनेस ट्रेनर भी कुछ अलग करते ही रहते हैं. ताकि लोग फिट रहे सकें. ऐसे में वर्ल्ड फेमस ट्रेनर कायला इटिनेस ने भी अपना हाई इंटेंसिटी स्ट्रेंथ प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसके जरिए कम समय में शरीर को फिट रखा जा सकेगा. कायला इटिनेस ने इस प्रोग्राम का एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें कायला इटिनेस फिट रहने के तरीके बता रही हैं.

आपकी इन 6 गलतियों की वजह से होती है किडनी स्टोन की समस्या, बचने के लिए आज ही छोड़ें

Advertisement

ट्रेनर कायला इटिनेस ने इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा "वो सब कुछ जो आप मेरे हाई इंटेंसिटी स्ट्रेंथ प्रोग्राम के बारे में जानना चाहते है". वहीं वीडियो में काइला बेहद जिम में फोर आर्म्स और लेग्स की एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रही है. काइला बता रही है, कि किस तरह से सही तरीके से एक्सरसाइज कर फिट बॉडी हासिल जा सकती है. इस पोस्ट में काइला ने लिखा - "किस तरह से जिम के एक ही एरिया में आप ज्यादा कई तरह की एक्सरसाइज कर बेहतर परिणाम हासिल सकते है".

Advertisement

Weight Loss की इच्छा रखने वालों को हर रोज सुबह ये 4 काम जरूर करने चाहिए, जल्द मिलेगा रिजल्ट

Advertisement

बता दें कि काइला एक ऑस्ट्रेलियन पर्सनल ट्रेनर होने के साथ लेखक भी है. बिकिनी बॉडी गाइड टाइटल से काइला ने फिटनेस पर आधारित एक ई-बुक भी लिखी है. इसके साथ ही डाइट प्लान और एक्सरसाइज पर बेस्ड मोबाइल एप्प भी काइला चलाती है.

Advertisement

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

पेट की चर्बी को कम कर आपको पतला बनाते हैं ये 5 योग आसन, रोजाना करने से होगा ज्यादा फायदा!

Muscle Toning Exercise: आपकी चेस्ट मसल्स को टोन करने के लिए 5 आसान और असरदार व्यायाम

अपने पोश्चर में आसानी से सुधार के लिए कमाल हैं ये 5 योग आसन, हफ्ते में 3 दिन जरूर करें

Featured Video Of The Day
Delhi Election: केजरीवाल के बंगले का रेनोवेशन खर्च बना दिल्ली में चुनावी मुद्दा? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article