जल्दी पीरियड्स बंद होने की तुलना में देर से मेनोपॉज आना ज्यादा फायदेमंद, हार्ट डिजीज का खतरा कम, स्टडी का खुलासा

Menopause Risks: सहायक शोध प्रोफेसर मैथ्यू रॉसमैन ने कहा, "हमारे अध्ययन के अनुसार, देर से मेनोपॉज वाली महिलाओं में प्राकृतिक रूप से ब्लड वेसल्स को डैमेज से बचाने की क्षमता होती है."

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Late Menopause Benefits: यह शोध अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर के वैज्ञानिकों ने किया है.

Benefits of Late Menopause: जो महिलाएं देर से मेनोपॉज में जाती हैं, उनकी ब्लड वेसल्स ज्यादा हेल्दी होती हैं, जिससे उन्हें हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है. शोध में पाया गया है कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादातर जीवनकाल में हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम होता है. लेकिन, मेनोपॉज के बाद उनका जोखिम तेजी से बढ़ जाता है और पुरुषों से ज्यादा हो जाता है. अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की पत्रिका सर्कुलेशन रिसर्च में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार, जो महिलाएं 55 साल या उससे ज्यादा उम्र में मेनोपॉज में जाती हैं, उनमें हार्ट अटैक और स्ट्रोक की संभावना काफी कम होती है.

यह शोध अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर के वैज्ञानिकों ने किया है. इस शोध से नए इलाज और डाइट रिलेटेड सुझाव विकसित करने में मदद मिल सकती है, जिससे महिलाओं में हार्ट हेल्थ का खतरा कम किया जा सके.

देर से मेनोपॉज आने के फायदे

शोध की प्रमुख शोधकर्ता सना डारविश के अनुसार, "हमारे अध्ययन से पता चला है कि देर से मेनोपॉज का शारीरिक रूप से लाभ होता है और यह पहला शोध है जिसने इसके पीछे के कारणों को समझने की कोशिश की है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: सफेद बालों को नेचुरली काला करने का रामबाण तरीका, नारियल तेल में ये चीज मिलाकर लगाने से क्या बाल वाकई काले होते हैं?

Advertisement

कैसे किया गई स्टडी?

शोधकर्ताओं ने 92 महिलाओं की ब्लड वेसल्स का अध्ययन किया. उन्होंने ब्रैकियल आर्टरी फ्लो-मीटेड डाइलेशन नामक प्रक्रिया का उपयोग किया, जिससे यह जांचा गया कि उनकी मेन ब्लड वेसल्स ब्लड फ्लो के अनुसार कितनी फैलती है.

Advertisement

स्टडी से क्या पता चला?

परिणामों से पता चला कि मेनोपॉज वाली महिलाओं की ब्लड वेसल्स की कार्यक्षमता उन महिलाओं की तुलना में काफी खराब थी, जो अभी मेनोपॉज तक नहीं पहुंची थीं. वैज्ञानिकों ने समझाया कि मेनोपॉज आने के बाद ब्लड वेसल्स हेल्थ तेजी से खराब होने लगती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: डब्ल्यूएचओ एक दिन में कितने ग्राम नमक खाने के लिए कहता है? नई गाइडलाइन में बताया कौन सा नमक खाएं

हालांकि, लगभग 10 प्रतिशत महिलाएं जो देर से मेनोपॉज में जाती हैं, इस प्रभाव से कुछ हद तक सुरक्षित रहती हैं. शोध में यह भी पाया गया कि देर से मेनोपॉज वाली महिलाओं में ब्लड वेसल्स की कार्यक्षमता केवल 24 प्रतिशत खराब हुई थी, जबकि सामान्य उम्र में मेनोपॉज पाने वाली महिलाओं में यह गिरावट 51 प्रतिशत थी.

यह अंतर मेनोपॉज के पांच साल बाद भी बना रहा. देर से मेनोपॉज वाली महिलाओं में ब्लड वेसल्स सामान्य महिलाओं की तुलना में 44 प्रतिशत ज्यादा हेल्दी थीं.

इसका एक कारण यह पाया गया कि इन महिलाओं की सेल्स में माइटोकॉन्ड्रिया बेहतर कार्य कर रहे थे और कम फ्री रेडिकल्स बना रहे थे. दोनों ग्रुप्स के ब्लड सर्कुलेशन में भी अंतर देखा गया. देर से होने वाले ग्रुप्स के ब्लड में 15 कई लिपिड या फैट रिलेटेड मेटाबोलाइट्स का लेवल "ज्यादा अनुकूल" पाया गया.

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज ने बताए पेट साफ करने के अचूक उपाय, आजमाकर देखें कमाल, कब्ज से मिलेगा छुटकारा

इंटीग्रेटिव फिजियोलॉजी विभाग में सहायक शोध प्रोफेसर मैथ्यू रॉसमैन ने कहा, "हमारे अध्ययन के अनुसार, देर से मेनोपॉज वाली महिलाओं में प्राकृतिक रूप से ब्लड वेसल्स को डैमेज से बचाने की क्षमता होती है."

Watch Video: डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Supreme Court का अहम फैसला, पहले पति से Divorce लिए बिना दूसरे से भरण-पोषण ले सकती है पत्नी