Kriti Kharbanda ने पोल डांस कर दिखाया अपनी फिटनेस का जौहर, जानें क्या हैं Pole Dance करने के फायदे

इस पोस्ट को शेयर करते हुए कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने लिखा है कि उन्हें ग्रेविटी को चुनौती देने में मजा आता है. पोल डांस उन्हें शांति देता है और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पोल डांस बैक मसल्स के साथ साथ बाइसेप्स और फोरआर्म को भी ताकत देता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने हाल में अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो में कृति खरबंदा पोल डांस (Pole Dance) करती नजर आ रही हैं. उनकी लचक, बॉडी बैलेंसिंग और स्ट्रेंथ को देखकर आप भी उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कृति खरबंदा ने लिखा है कि उन्हें ग्रेविटी को चुनौती देने में मजा आता है. पोल डांस उन्हें शांति देता है और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है. सिर्फ कृति खरबंदा ही नहीं और भी कई बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस पोल डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर कर चुकी हैं.

नाश्ते से पहले रोज खाएं Sprouts, पाचन को रखेगा हेल्दी और Weight Loss में करेगा मदद, जानें 6 शानदार फायदे

क्या होता है पोल डांस? (What Is Pole Dance?)

पोल डांस के नाम से ही जाहिर है. एक मजबूत पोल को पकड़ कर कुछ डांसिंग पोज लेना. दरअसल ये एक किस्म का वर्कआउट है. जो शरीर की लचक बढ़ाता है. बैक मसल्स के साथ साथ बाइसेप्स और फोरआर्म को भी ताकत देता है. मसल्स की स्ट्रेंथ बढ़ाने के साथ ही ये पोल डांस संतुलन भी ठीक रखता है.

Advertisement

पोल डांस के फायदे (benefits Of Pole Dance)

पोल डांस की वजह से शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है. मसल्स ज्यादा लचीली होती हैं, जिसकी वजह से शरीर का कॉर्डिनेशन भी बढ़ता है. इस वर्कआउट में अपर बैक और पैरों का बहुत बड़ा रोल होता है. दोनों ही चीजें पोल डांस से मजबूत होती हैं. साथ ही ये एक किस्म का कार्डियो वर्कआउट भी है जो शरीर को हल्का रखता है. इतना ही नहीं इसके जरिए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और रेजिस्टेंस ट्रेनिंग दोनों एक साथ हो जाती हैं.

Advertisement

बुजुर्गों के लिए आसान और प्रभावी एक्सरसाइज, न गिरने का डर न चोट लगने की फिक्र, जोड़ों के लिए बेहतरीन

Advertisement

रेगुलर पोल डांस से मसल्स हमेशा सही शेप में और सही तरह से टोन रहती हैं.

पोल डांस दिल की सेहत के लिए भी अच्छा वर्कआउट माना जाता है. इसकी वजह से दिल के आसपास की मांसपेशियां तो मजबूत होती ही हैं. शरीर का फैट भी तेजी से बर्न होता है, जिससे दिल से जुड़े रोगों का खतरा कम होता है.

Advertisement

पोल डांस से बॉडी बैलेंसिंग इंप्रूव होती है. पैर के साथ साथ कंधे और आर्म्स भी मजबूत होती हैं.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध