बुरी तरह से किडनी खराब होने पर शरीर में दिखने लगते हैं ये 5 बदलाव, अक्सर सामान्य समझकर ध्यान नहीं देते लोग

Symptoms of kidney disease: किडनियां खराब होने पर कुछ सामान्य से संकेत दिखाई देते हैं, लेकिन हम उन्हें इग्नोर करते हैं बाद में परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि कंट्रोल करना मुश्किल होता है. ऐसे में किडनी डैमेज होने के लक्षणों को पहचानना जरूरी है.

Advertisement
Read Time: 24 mins
Kidney problem signs: अक्सर हम किडनी के खराब होने के संकेतों को पहचान नहीं पाते हैं.

Kidney damage symptoms: किडनियां हमारे बॉडी फंक्शन का जरूरी हिस्सा हैं. अगर किडनियां काम करना बंद कर दें तो पूरी बॉडी फंक्शनिंग पर इसका असर पड़ता है. किडनी डैमेज होने से हमारे बहुत से अंग काम करना बंद कर सकते हैं और शरीर गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाता है. कभी कभी हम किडनी के खराब होने के संकेतों को पहचान नहीं पाते हैं और जब तक हम कुछ समझ पाते हैं तब तक काफी लेट हो चुकी होती है. यहां हम आपको कुछ लक्षणों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप पहचान सकते हैं कि किडनियों पर क्यों एक्स्ट्रा फोकस करने की जरूरत है.

किडनी खराब होने पर दिखने वाली लक्षण | Early Symptoms of kidney failure

आपकी त्वचा ड्राई और खुरदुरी हो गई है

किडनियां रेड ब्लड सेल्स को बनाने में मदद करती हैं, हड्डियों को हेल्दी रखती हैं, शरीर से अपशिष्ट और एक्स्ट्रा लिक्विड को हटाती हैं, आपके खून में मिनरल्स के लेवल को बनाए रखती हैं और रेड ब्लड सेल्स बनाने में सहायता करती हैं. जब किडनी आपके ब्लड में मिनरल और पोषक तत्वों के संतुलन को बनाए रखने में असमर्थ होती हैं तो स्किन ड्राई और खुजली वाली हो सकती है.

सुबह पी लीजिए इन चीजों से बना ग्रीन जूस, ब्लड शुगर लेवल पर लग जाएगी लगाम, डायबिटीज डाइट में करें शामिल

Advertisement

पेशाब करने की तीव्र इच्छा

बार बार पेशाब करने की जरूरत खासकर रात में किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है. पेशाब करने की इच्छा में बढ़ोत्तरी किडनी के फिल्टर को नुकसान पहुंचा सकती है. यह कभी-कभी पुरुषों में यूरीन इंफेक्शन या बढ़े हुए प्रोस्टेट का संकेत हो सकता है.

Advertisement

​आंखों के आसपास सूजन

यूरीनर में प्रोटीन की ज्यादा मात्रा होना या हो सकता है कि आपकी किडनी इसे जमा करने के बजाय मूत्र में बहुत अधिक प्रोटीन छोड़ रही हो, यही कारण है कि आपकी आंखों के आसपास सूजन हो सकती है.

Advertisement

टखनों और पैरों में सूजन है

किडनी की लो फंक्शनिंग के कारण सोडियम रेसिस्टेंस की वजह से आपके पैर और टखनों में सूजन हो सकती है. इसके अलावा निचले अंगों में सूजन हार्ट डिजीज, लीवर रोग या लगातार पैर की नसों की समस्या हो सकती है.

Advertisement

बालों पर बिना सोचे समझे कर रहे हैं दही, एलोवेरा का इस्तेमाल तो कुछ भी ऊटपटांग लगाने से पहले जान इनके नुकसान

भूख कम होना

लंबे समय तक भूख न लगने को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर कम भूख महसूस हो रही है तो ये संकेत है कि आपकी किडनियां ठीक से काम नहीं कर पा रही हैं.

Tips To Boost Fertility: प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए करें ये 7 काम, आज ही छोड़ दें ये आदतें...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 
 

Featured Video Of The Day
Rajasthan में सामने आया Fake Degree का मामला, पैसे लेकर दी जाती थीं डिग्रियां, 9 लोग गिरफ़्तार