रोज खाना खाने के बाद 10 मिनट जरूर करें ये काम, तेजी से घटेगा वजन, सेहत को भी होंगे जबरदस्त फायदे

After Dinner Walk Benefits: रात को खाना खाने के बाद 10 मिनट की वॉक भी आपको कई तरह की हेल्थ प्रॉबलम्स से बचाए रखने में मदद कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Walking Benefits After Dinner: डिनर के बाद वॉक करना बेहद फायदेमंद.

Walk After Dinner: आज कं समय लोगों की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है जिस वजह से लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. घंटों तक एक ही जगह पर बैठे रहना या लेटे रहना आपको आलसी और आपके शरीर को थका हुआ बना देता है. वहीं कई बार लोग खाना खाने के बाद तुंरत ही लेट जाते हैं या बैठ जाते हैं. लेकिन आपकी ये आदत आपको मोटापे के साथ आपको कई बीमारियों का शिकार बना सकती है. खासतौर से रात के समय खाना खाने के बाद बेड पर लेटना आपकी हेल्थ और डाइजेशन सिस्टम पर भी सबसे ज्यादा प्रभाव डाल सकता है. इसलिए खाने के बाद कुछ देर वॉक करना बेहद जरूरी होता है. ऐसा करने से आप मोटापा, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, और पाचन संबंधी समस्याओं से बच कर रह सकते हैं. 

डिनर के बाद कितनी देर तक करें वॉक ( Walk After Dinner)

खाना खाने के बाद आप 20-30 मिनट की वॉक कर सकते हैं. ऐसा करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि वॉक करने से खाना आसानी से पच जाता है. जब खाने का डाइजेशन सही से होता है तो कब्ज और अपच जैसी समस्या नहीं होती है. वहीं जब आप खाना खाने के बाद फौरन लेट जाते हैं तो खाना पेट में लंबे समय तक एक ही जगह पर बना रहता है. जिस  वजह से कब्ज और गैस की समस्या हो जाती है. इसलिए खाने के बाद फिजिकल एक्टिविटी जरूरी होती है. 

वहीं बात करें वॉक करने के टाइम की तो इसका कोई एक समय निश्चित नही हैं. आप जितनी देर कर सकते हैं उतनी देर तक वॉक करें. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप 3-4 मिनट की वॉक कर लें. 

Advertisement

खाना खाने के बाद टहलने के फायदे 

खाना खाने के बाद सेहत को कई फायदे होते हैं. जिनकों जानने के बाद आप इस आदत को अपने रूटीन में जरूर शामिल कर लेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: झड़ते और सफेद बालों से हो गए हैं परेशान तो हफ्ते में 2 बार इस तेल से बालों पर करें मसाज, जेट ब्लैक और कमर तक हो जाएंगे लंबे

Advertisement
  1. वजन कम करने में फायदेमंद.
  2. डायबिटीज को कंट्रोल करने में लाभदायी.
  3. पाचन को दुरूस्त रखने में लाभदायी.
  4. इम्यूविटी स्ट्रांग करने में लाभदायी.
  5. गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्या से बचाने में लाभदायी.
     

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand में क्यों नहीं मिला 40 लाख से अधिक लोगों को पेंशन? एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे पक्ष-विपक्ष