जामुन का फल ही नहीं, पत्ते भी हैं कमाल, फायदे कर देंगे आपको हैरान

Jamun Ke Patte Ke Fayde: जामुन के पत्तों का रस या काढ़ा पीने से मधुमेह को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. जामुन के पत्तों को अच्छे से पीसकर इसका रस निकला लें और एक से दो चम्मच इसका रस पी लें.  इसके पत्तों में मौजूद गुण रक्त में शुगर के स्तर को कम करने में सहायक होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jamun Ke Patte Ke Fayde: जामुन के पत्ते पाचन तंत्र को मजबूत बनाने का काम भी करते हैं.

Jamun Ke Patte Ke Fayde: जामुन के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और इनका इस्तेमाल कर कई तरह के रोगों से निजात पाई जा सकती है. आयुर्वेद में जामुन के पत्ते के गुणों का उल्लेख मिलता है. जामुन के पत्ते खाने से पेट के साथ-साथ त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों को भी दूर किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं जामुन के पत्ते से जुड़े फायदों के बारे में.

जामुन के पत्तों के फायदे -

मधुमेह नियंत्रण

जामुन के पत्तों का रस या काढ़ा पीने से मधुमेह को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. जामुन के पत्तों को अच्छे से पीसकर इसका रस निकला लें और एक से दो चम्मच इसका रस पी लें.  इसके पत्तों में मौजूद गुण रक्त में शुगर के स्तर को कम करने में सहायक होते हैं. 

पाचन और पेट की समस्याएं

जामुन के पत्ते पाचन तंत्र को मजबूत बनाने का काम भी करते हैं. जामुन के पत्ते का सेवन करने से कब्ज से निजात मिल जाती है. साथ ही पेचिश जैसी समस्याओं भी दूर हो जाती है.

मुंह और दांतों की समस्याएं

जामुन के पत्तों का काढ़ा पीने से मुंह के छालों को दूर किया जा सकता है. यहां तक की मसूड़ों की सूजन से भी ये राहत प्रदान करते हैं. दांतों की सड़न और दर्द को कम करने में जामुन के पत्तों का काढ़ा उत्तम साबित होता है. 

त्वचा और रक्त संबंधी समस्याएं

जामुन के पत्ते त्वचा संबंधी समस्याओं को भी ठीक करने का काम करते हैं.  एक्जिमा और खुजली होने पर त्वचा पर जामुन के पत्तों का पानी लगा लें. आपको आराम मिल जाएगा.

जामुन के पत्तों से जुड़े अन्य फायदे

  1. जामुन के पत्तों का उपयोग घाव भरने  का काम भी करता है.
  2. अल्सर के इलाज में भी ये कारगर साबित है.
  3. लीवर और किडनी के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हैं.

जामुन के पत्तों का सेवन करने से पहले आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें और उनके कहने पर ही इनका काढ़ा पढ़े.

Advertisement

ये भी पढ़ें- शरीर के सारे दर्द सोख लेती है ये औषधि, इस्तेमाल करना भी है आसान

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
केंद्रीय कर्मचारियों और Pensionors की खत्म होगी ये दिक्कत, CGHS में हुए ऐतिहासिक सुधार! | Top News