हर बाल मेहंदी लगाकर छुपाते हैं सफेद बाल, तो हफ्ते में 2 बार करें ये काम, White Hair को काला होने में नहीं लगेंगे ज्यादा दिन

Home Remedies For White Hair: छोटी उम्र में बालों का सफेद होना एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. अगर आप सफेद बालों को काला करने के उपाय करके थक चुके हैं या बालों पर बार-बार मेहंदी लगाकर परेशान हो चुके हैं तो हमारे पास आपके लिए एक घरेलू नुस्खा है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Kalonji Oil For White Hair: सफेद बालों के लिए कलौंजी के काले एक कारगर घरेलू नुस्खा है.

How To Blacken Hair Naturally: कलौंजी के बीजों के फायदों की बात अक्सर होती रहती है. कलौंजी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती है ये हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं. यह एंटीहिस्टामाइन और एंटीफंगल गुणों के लिए जाना जाता है. ये काले बीज कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं और वजन घटाने में भी फायदेमंद माने जाते हैं. सफेद बालों के लिए कलौंजी के काले बीज किसी नेचुरल इलाज से कम नहीं माने जाते हैं. इतना ही नहीं कलौंजी के बीज के फायदे कभी न खत्म होने वाली किताब में लिखे जा सकते हैं.

सफेद बालों को काला करने के लिए कलौंजी तेल किसी चमत्कार से कम नहीं माना जाता है. इन काले बीजों को हेयर केयर के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, जिन लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं या लंबे समय से ग्रे हेयर की समस्या झेल रहे लोगों के लिए कलौंजी का तेल कारगर साबित हो सकता है. हालांकि आपको ये पता होना चाहिए कि बालों पर कलौंजी तेल का इस्तेमाल कैसे करें. अगर आप सफेद बालों को काला करने का घरेलू नुस्खा तलाश रहे हैं या इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं कि सफेद बालों को काला कैसे करें तो यहां हम आपको बता रहे हैं बालों को नेचुरली काला करने के लिए आप कलौंजी का उपयोग कैसे करें.

बालों के लिए कलौंजी के बीज के फायदे | Benefits of Nigella Seeds For Hair

  • यह फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को बेअसर करने में मदद करता है जिससे हेयर क्वालिटी में सुधार होता है.
  • रूखे, घुंघराले और ड्राई हेयर के मामले में कलौंजी तेल का उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि यह बालों की जड़ों में नमी को सील करने में मदद करता है.
  • कलौंजी मास्क रूसी को कम करने में मदद कर सकता है क्योंकि इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं.
  • कलौंजी के तेल से अपने सिर की मालिश करने से इसके सूजनरोधी गुण के कारण सिर की जलन और खुजली से राहत मिल सकती है.
  • इन काले बीजों का नियमित उपयोग बालों के झड़ने को रोकने में भी मदद कर सकता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ सकती है.

सफेद बालों को काला करने के लिए कलौंजी के बीज:

कलौंजी के काले बीज बालों को नेचुरल तरीके से काला करने में बेहद कारगर माने जाते हैं. आपको बस इसका उपयोग करने का तरीका पता होना चाहिए. रेगुलर इस्तेमाल करने से कम उम्र में ही सफेद हुए बालों को काला कर सकते हैं. ये सफेद बालों को काला करने का एक नेचुरल उपाय भी है. जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारे बालों के रोम कम से कम पिगमेंट बनाते हैं, जिससे हमारे बाल सफेद होने लगते हैं. कलौंजी तेल में मौजूद पोषक तत्व इस प्रक्रिया को रोकते हैं और हमारे बालों के नेचुरल ब्लैक कलर को लंबे समय तक बनाए रखते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अमरूद को मानते हैं सर्दियों का सबसे पावरफुल फ्रूट, जानिए इस विंटर सुपरफ्रूट को खाने के गजब फायदे

Advertisement

बालों को काला करने के लिए कलौंजी तेल का उपयोग कैसे करें?

कुछ चम्मच कलौंजी का तेल गर्म करें और एक कॉटन बॉल को तेल में डुबोएं. तेल में भीगी रूई को सिर पर लगाकर तेल लगाएं. 5-7 मिनट तक अपने सिर की मालिश करें और फिर शॉवर कैप पहन लें. तेल को अपने बालों में 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें. अपने बालों को हल्के शैम्पू से धोएं. आप अपने बालों को मुलायम तौलिए से थपथपाकर सुखाने के बाद हेयर ग्रोथ सीरम के रूप में कलौंजी तेल की 2 बूंदें भी लगा सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: आटा गूंथने से पहले मिलाकर लीजिए ये 2 चीजें, पेट रहेगा हमेशा साफ, कब्ज से मिलेगा छुटकारा

Advertisement

आप दूसरे तरीके से भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. कलौंजी और मेहंदी को एक साथ मिलाकर हेयर डाई बनाएं. इस हेयर डाई को बनाने के लिए कलौंजी के दाने को पीस लें. इसमें मेहंदी मिलाएं और पानी के साथ घोल बना लें. इसे बालों पर कुछ घंटे लगाकर रखें और बाद में नॉर्मल पानी से धो लें. इससे आपको जल्द ही सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करने में मदद मिलेगी.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
दुनिया की आबादी में 3.6% प्रवासी, जिन्होंने दर्द भी दिया, दर्द भी सहा | NDTV Xplainer