क्या हो अगर आप एक महीने पुरानी एक्सपायर दवा का सेवन कर लें? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर और कैसे करें स्टोर?

Effects Of Consumed Expired Medicines : अगर आपने एक्सपायर दवा का सेवन किया है, तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. घबराने की बजाय, डॉक्टर से सलाह लें, खासकर अगर दवा केवल एक महीने पुरानी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक महीने पुरानी एक्सपायर्ड दवा खाने से क्या होता है? जानें

Effects Of Consumed Expired Medicines : अगर आपने एक्सपायरी डेट के बाद दवा का सेवन किया है, तो आपको अपने डॉक्टर को इसकी जानकारी देना चाहिए लेकिन क्या इसको लेकर आपको घबराने की जरूरत है? क्या होगा अगर आपने पैरासिटामोल खाई हो, जो एक्सपायर हो चुकी हो? ऐसी कई दवाइयां हमारे मेडिकल बॉक्स (Medicine Box) में होती हैं, जो अपनी एक्सपायरी डेट के बाद बहुत समय से पड़ी होती हैं. जब आप चेक करते हैं कि दवा एक्सपायर हो चुकी है, तो अक्सर उसे कचरे में फेंक दिया जाता है लेकिन अगर आपने गलती से एक्सपायरी डेट के बाद दवा का सेवन कर लिया तो क्या होगा आइए जानते हैं.

एक्सपायर दवा खाने से क्या होगा (Effects Of Consumed Expired Medicines)

अमरिकी वायु सेना की रिसर्च

1985 में, अमेरिकी वायु सेना ने एक रिसर्च किया था, जिसमें उन्होंने एक बिलियन डॉलर से ज्यादा मूल्य की दवाओं का स्टॉक किया था, जो एक्सपायर हो चुकी थीं या उनकी एक्सपायरी डेट नजदीक थी. उसको लेकर क्या रिजल्ट निकला? अधिकतर दवाइयां एक्सपायरी डेट के लगभग तीन साल बाद भी इफेक्टिव पाई गईं.

कुछ दवाइयों को छोड़कर, जैसे नाइट्रोग्लिसरीन, इंसुलिन और तरल एंटीबायोटिक्स, अधिकांश दवाइयां लम्बे समय तक इफेक्टिव रहती हैं. अगर दवाइयां ठंडी जगह पर रखी जाएं, जैसे कि फ्रिज में, तो वे कई सालों तक इफेक्टिव रह सकती हैं.

एक रिसर्च के अनुसार : एक महत्वपूर्ण पॉइंट के अनुसार दवा स्टेबिलिटी टेस्ट 1980 और 1990 के दशक के बीच में किए गए थे. उसके बाद, एक्सपायर हो चुकी नई दवाओं पर कोई परीक्षण नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें: Diary: एक रात और 70 मर्द! मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है... दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आपबीती

Advertisement


दवा की एक्सपायरी : 2019 में हुए एक एनालिसिस में भी यही कन्क्लूजन था, "इस रिव्यू में ऐसे डेटा को इकट्ठा किया गया है, जो यह दिखाता है कि अधिकांश तैयार दवाइयों (FPPs) की शेल्फ लाइफ उनकी लेबल की एक्सपायरी डेट के बाद भी बढ़ाई जा सकती है. यह आम बात नहीं थी कि एक्चुअल शेल्फ लाइफ निर्माता की तरफ से निर्धारित एक्सपायरी डेट से तीन या चार गुना ज्यादा थी". यह कुछ दवाइयों के लिए सही हो सकता है, लेकिन इसे सभी दवाओं पर लागू नहीं किया जा सकता.

Advertisement

Also Read: Expired medicine side effects: कैसे एक्‍सपायर होती हैं दवाएं, एक्सपायरी दवा खाने के नुकसान, जानें दवा एक्‍सपायर हो जाए तो क्‍या करें

Advertisement

क्या एक्सपायर्ड दवाइयां लेना सुरक्षित है?

हार्वर्ड मेडिकल के अनुसार, एक महीने पुरानी एक्सपायर एलर्जी दवा लेना शायद ठीक हो सकता है, लेकिन हार्ट बीट से जुड़ी दवाइयां अगर एक्सपायर हो जाएं तो यह दिल की गंभीर समस्या का कारण बन सकती हैं. एक महीने पुरानी एक्सपायर दवा इफेक्टिव हो सकती है, लेकिन पांच साल पुरानी दवा शायद काम नहीं करेगी.

Advertisement

दवाओं पर एक्सपायरी डेट की जरूरत क्यों?

एक्सपायरी डेट वह तारीख होती है, जिसके बाद निर्माता यह गारंटी नहीं दे सकता कि दवा पूरी तरह से इफेक्टिव और सेफ रहेगी.

आदेश किया जारी : 1979 में, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने यह आदेश दिया था कि सभी दवाओं पर "EXP" के रूप में एक्सपायरी डेट छापी जानी चाहिए. भारत में दवाएं "द्रव्यों और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940" और "नियम 1945" के तहत कंट्रोल होती हैं. इन कानूनों में दवाओं पर एक्सपायरी डेट की मार्किंग को भी फिक्स किया गया है.

हर दवा पर उसके इफेक्टिव होने की अंतिम तारीख छपी होती है, जो दवा के कंटेनर, लेबल, या रैपर पर होती है. यह ग्राहक को यह बताती है कि दवा कितने समय तक इफेक्टिव रहेगी.

एक्सपायरी दवाइयां खाने के क्या खतरे हो सकते हैं?

एक्सपायरी दवाइयां जोखिमपूर्ण हो सकती हैं. कुछ दवाइयां एक्सपायरी डेट के एक साल बाद भी ठीक हो सकती हैं, लेकिन यह कई फैक्ट्स पर डिपेंड करता है.

दवा का सही तरीके से स्टोरेज भी जरूरी है. आपको ये फिक्स करना होगा कि दवाइयां ठंडी और सूखी जगह पर रखी जाएं, क्योंकि गर्म और नम जगहों में रखी दवाइयां जल्दी खराब हो सकती हैं.

डॉक्टर के अनुसार एक्सपायरी दवाइयां लेने से क्या-क्या हो सकता है?

  • एक्सपायर दवा के सेवन से किसी बीमारी को जल्दी ठीक नहीं किया जा सकता इस बीमारी के लक्षण लम्बे समय तक बने रह सकते हैं.
  • केमिकल क्रिएशन में बदलाव, जिससे ब्लड में टॉक्सिक पदार्थ जमा हो सकते हैं. जिससे ऑर्गन्स और टिशूज को नुकसान हो सकता है और एलर्जी रिएक्शन, उल्टी, जी मिचलाना आदि हो सकते हैं.
  • कुछ दवाइयों में बैक्टीरियल वृद्धि का खतरा हो सकता है, जो हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है
  • एंटीबायोटिक प्रतिरोध पैदा हो सकता है अगर दवा इफेक्टिव नहीं हो तो.

डॉक्टर ब्रुंडा के अनुसार

डॉ. ब्रुंडा, कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन, एस्टर CMI अस्पताल, बेंगलुरु ने इंडिया टुडे से कहा कि एक्सपायर दवाइयां गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए इनफ इफेक्टिव नहीं होतीं, विशेष रूप से उन स्थितियों में जहां सटीक डोज़ की जरूरत होती है. यह विशेष रूप से खतरनाक हो सकता है खासकर अगर इन्हें सही तरीके से स्टोर नहीं किया गया हो. इससे संक्रमण या एलर्जी हो सकती है," डॉ. ब्रुंडा ने कहा.

दवाइयों को सुरक्षित तरीके से रखने की जरूरत 

दवाइयों को खरीदने के बाद उन्हें सही तरीके से और सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए. आपको लेबल पढ़कर यह देखना चाहिए कि दवा को किस तरह से स्टोर किया जाए. कुछ दवाइयों को फ्रिज में रखना जरूरी होता है, जबकि अन्य को ठंडी, अंधेरी जगह पर रखना चाहिए.

गलत तरीके से स्टोरेज से दवाइयों की इफेक्टिवनेस घट सकती है और उनकी सुरक्षा में भी कमी आ सकती है.

Yoga For Concentration: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने वाले 5 बेहतरीन योग | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case: शातिर Muskan ने रची थी खौफनाक साजिश | City Centre | NDTV India