Benefits Of Amla: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कमाल है यह एक चीज, इंफेक्शन, स्किन और बालों के लिए भी रामबाण!

Amla For Immunity: आंवला विटामिन-सी (Vitamin C) का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है. इम्यून सिस्टम (Immune System) को बेहतर करने के लिए विटामिन-सी काफी अहंम होता है. आंवला खाने के भी कई तरीके हो सकते हैं. अक्सर कुछ बार-बीर बीमार हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Amla Benefits: आंवला खाने से होते हैं कई स्वास्थ्य लाभ
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ मेटाबॉलिज्म भी बढ़ाती है ये चीज.
जानें कौन सी है वह एक चीज जो बढ़ाती है इम्यूनिटी.
कई बीमारियों को दूर करनें में भी फायदेमंद है यह एक चीज.

Amla For Immunity: आंवला खाने के फायदे तो आप जानते ही होंगे लेकिन मौसम बदलते ही बाजार में हर कहीं आंवला दिखने लगता है. आंवला विटामिन-सी (Vitamin C) का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है. इम्यून सिस्टम (Immune System) को बेहतर करने के लिए विटामिन-सी काफी अहंम होता है. आंवला खाने के भी कई तरीके हो सकते हैं. अक्सर कुछ बार-बीर बीमार हो जाते हैं. ज्यादातर वह लोग जिनकी इम्यूनिटी कमजोर  (Weak Immunity)  होती है. आंवला को इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. आंवला में मौजूद विटामिन ठंड या वायरस (Virus) से बचाने में मददगार हो सकते हैं. कई घरेलू नुस्खों (Home Remedies) में आंवले का काफी इस्तेमाल किया जाता है. यह पोषक तत्वों से भरपूर है.

इन फलों और सब्जियों के बीज फेंकें नहीं बल्कि डाइट में करें शामिल, होंगे ये कमाल के फायदे! कई बीमारियों में फायदेमंद

रोजाना एक आंवला खाने पर आप कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं. कच्चा आंवला, आंवले का अचार, आंवला मुरब्‍बा, आंवला पाउडर या आंवला कैंडी, किसी भी रूप में इसका सेवन किया जा सकता है. साथ ही आंवला का जूस (Amla Juice) फायदेमंद हो सकता हैं. एंटिऑक्सिडेंट्स से भरपूर आंवला बॉडी को डिटॉक्स करने में भी मदद कर सकता है.

Advertisement

सुबह की ये गलतियां हो सकती हैं खतरनाक, गंभीर बीमारियों का खतरा, ये आदतें बना सकती हैं आपको बीमार! 

Advertisement

क्यों फायदेमंद है आंवला?

आंवला में विटामिन सी की मात्रा काफी मात्रा में होती है. आंवले में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और विटमिन सी मेटाबॉलिज्‍म को बेहतर करने में, इम्यूनिटी बढ़ाने, सर्दी-खांसी, वायरल और बैक्टीरियल बीमारियों से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद हो सकता है.

Advertisement

प्रेगनेंसी में बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल, जानें गर्भावस्था में डायबिटीज होने का कारण और बचाव के उपाय!

Amla For Immunity: इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदे में है आंवला, नहीं होंगे बार-बार बीमार

ये हैं आंवला के कई कमाल के फायदे

1. एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कई बीमारियों लड़ने में हमारी मदद कर सकते हैं.
2. अगर मुंह के छाले हो रहे हैं, तो थोड़ा पानी गर्म करें, इसमें आंवले का रस मिलाएं और इसे रोजाना पिएं. 
3. आंवले जैसे खट्टे फलों का नियमित सेवन हार्ट रोगों के जोखिम को कम किया जा सकता है.

Advertisement

दूध और छुहारा एक साथ खाने से होते हैं कई कमाल के फायदे, दुबलेपन, पेट की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा!

4. आंवले में मौजूद क्रोमियम कंटेंट को शुगर के स्तर को नियंत्रित करने के लिए जाना जाता है. मधुमेह से जूझ रहे लोगों के लिए आंवला काफी फायदेमंद हो सकता है.
5. नियमित रूप से कच्चा आंवला खाते हैं या इसका रस पीते हैं, तो यह मसूड़ों को मजबूत कर और सांसों की बदबू को दूर रख सकता है.
6. आंवला में विटामिन सी भी आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने, रेडनेस को कम करने और क्षतिग्रस्त त्वचा कोशिकाओं की मरम्मत कर सकता है.

केले के छिलके को फेंके नहीं! जानें स्किन और दांत के साथ कई और कमाल के फायदे

7. आंवला रेशेदार होता है लेकिन इसे नियंत्रित मात्रा में लेना पड़ता है, क्योंकि बहुत अधिक फाइबर से इरिटेबल बाउल्स की शिकायत हो सकती है.
8. आंवला आपकी त्वचा को साफ करने में मदद कर सकता है, मुंहासों से छुटकारा पाने और स्किन को ग्लो देने में भी फायदेमंद है.

और खबरों के लिए क्लिक करें

चिड़चिड़ापन और भूलने की बीमारी अल्जाइमर का हो सकती है संकेत! जानें अल्जाइमर के लक्षण, कारण और इलाज!

हाई ब्लड प्रेशर से हैं परेशान तो आज ही छोड़ें ये 5 चीजें, कंट्रोल में रहेगा हाई बीपी!

ताकत बढ़ाने के नुस्‍खे या दवाओं के फेर में न पड़ें, यौन जीवन को बेहतर बनाने के लिए आहार में शाम‍िल करें ये 8 चीजें...

ये 4 योगासन तेजी से वजन घटाने के लिए हैं जबरदस्त उपाय, शेप में लाएंगे बॉडी, पेट की चर्बी होगी कम!

नहीं झेलना चाहते हैं किडनी स्टोन का दर्द, तो आज ही बदलें अपनी ये आदतें, कम होगा खतरा!

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: K Pop फैंस आए भारत के साथ, दिया भारत का साथ | BTS | BLACKPINK