Baby Bath At Night In Winter: ठंड काफी बढ़ी हुई है. ऐसे में खुद को और बच्चों को ठंड से बचा कर रखना बेहद जरूरी है. अब कुछ लोग ऐसे हैं जो सर्दियों में नहाना कम कर देते हैं. हफ्ते में एक बार नहाना या इससे भी ज्यादा गैप देना भी कुछ लोगों के लिए आम बात है. लेकिन यह आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं. कई बार सुबह ऑफिस जाने के लिए रात में ही नहा लेते हैं. या बच्चों को रात को ही नहला देते हैं और उन्हें गर्म करने के लिए बिस्तर में घुसा देते हैं. हो सकता है कि आपको लगता है कि नहा कर बिस्तर में घुसने से आप बच्चे को सर्दी से बचा सकते हैं. लेकिन क्या आपको लगता है कि ठंड के मौसम ऐसा करना ठीक है या नहीं. चलिए जानते हैं.
सर्दियों में नहाकर बच्चे को रजाई में घुसाना कितना सही | Baby Bath At Night In Winter
तो इसका जवाब है कि ऐसा करना ठीक नहीं. गर्मियों में अगर आप बच्चों को नहलाकर सुलाते हैं, तो यह ठीक है लेकिन सर्दियों के लिए यह ठीक ऑप्शन नहीं. अगर आप रात में अपने बच्चे को नहलाकर सीधे रजाई, कंबल या बिस्तर में घुसा देते हैं यह उसकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि जब आप नहाते हैं तो बॉडी का टेंपरेचर कम होता है. ऐसे में अगर आप बच्चे को गर्म बिस्तर में सुला देते हैं तो वह बीमार हो सकता है. इससे बच्चे को जुकाम लगने का खतरा बढ़ जाता है.
Child Care Tips In Winters: खून जमाने वाली सर्दी में खुद पानी में हाथ देने से या नहाने से डर लगता है. जरा सोचिए उन छोटे-छोटे बच्चों (Child Care) का क्या होता होगा जो इस ठंड का सामना पहली ही बार करते हैं. हर नन्हें बच्चे के लिए पहली सर्दियां (Winters) बहुत मुश्किल होती हैं. ठंड को पहली बार महसूस करना, उसे झेल पाना हर बच्चे के लिए आसान नहीं होता. जिसका नतीजा ये होता है कि बच्चे बीमार पड़ जाते हैं या निमोनिया जैसे रोग से जूझते हैं. ऐसे हालात बनने से पहले ही जान लें कि कैसे बच्चों को नहलाया जाए कि वो सर्दी से भी बचे रहें.
सर्दियों में शिशु को नहलाने के तरीके | Bathing Tips For Baby In Winters
रूम हीटर लगाएं : बच्चे को नहलाने से पहले कमरे में रूम हीटर लगाकर तापमान मेंटेन कर लें. बच्चे को उतने ही गर्म पानी से नहलाएं जितना कि वो बर्दाश्त कर सके.
ठंडे दिनों पर न नहलाएं : अगर आपको लगता है कि सर्दी बहुत ज्यादा है या ठंडी हवाएं तेज चल रही हैं तो ऐसे दिनों पर बच्चों न नहलाना ही बेहतर होगा. आप चाहें तो बच्चे को स्पंज कर सकते हैं यानी कि किसी गीले कपड़े को फेरते हुए उसे गंदगी से निजात दिला सकते हैं. यह भी पढ़ें: How to Get Long Hair: 1 हफ्ते में लंबे बाल पाने हैं? पूंछ जैसे बालों को कमर तक लंबा और घना करेगी ये आयुर्वेदिक बूटी, 7 दिनों में दिखेगा फर्क
तेज गर्म पानी न लें : बच्चों को नहलाते समय तेज गर्म पानी बिलकुल न लें. इससे फायदे की जगह नुकसान ही होगा. हल्के गुनगुने पानी से ही नहलाएं.
टॉवल और कंबल तैयार रखें : बच्चे को नहलाने से पहले दूसरी तैयारियां याद से कर लें. एक टॉवल और एक कंबल लेकर रखें. जैसे ही बच्चे को बाथिंग टब से बाहर निकालें, सबसे पहले एक मोटी टॉवल में उसे रैप कर दें ताकि ठंड न लगे. उसे अच्छे से पोंछें और एक नर्म कंबल ओढ़ा दें.
ज्यादा देर न नहलाएं : बच्चे को बहुत देर तक न नहलाएं. सर्दी के मौसम में जितनी जल्दी हो सके उन्हें पानी से बाहर निकाल लें. बाथिंग टाइम को कम से कम रखें. यह भी पढ़ें: कमर तक लटकती 'नागिन' जैसी मोटी हो जाएगी चोटी, हफ्ते में बस दो बार मिक्स कर के लगाएं ये दो तेल
Chemical Hair Straightener & Cancer Risk (in Hindi) | क्या बाल स्ट्रेट कराने से कैंसर होता है?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)