International plastic Bags Free day: बिगड़ता पर्यावरण दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है. प्लास्टिक के बैग्स डीकंपोज होने में सैकड़ों सालों का समय लगने के कारण ये पर्यावरण के लिए गंभीर चुनौती बनकर सामने आए हैं. प्लास्टिक के बैग्स पर रोकथाम के लिए हर वर्ष 3 जुलाई को इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे ( International plastic Bags Free day) मनाया जाता है. इस अवसर पर लोगों को प्रदूषण की समस्या और पर्यावरण की सुरक्षा के मुद्दों पर जागरूक करने के लिए दुनिया भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है. कई देशों ने प्लास्टिक के बैग्स पर बैन (Ban on plastic Bags) लगा दिया है. आइए जानते है प्लास्टिक के बैग्स पर बैन कब, कहां लगा और क्यों हुई (History of International plastic Bags Free day) इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे मनाने की शुरुआत.
रोज सुबह करें इन 3 बीजों का सेवन, लटकती तोंद हो जाएगी गायब, 34 से 28 हो जाएगी कमर
इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे की हिस्ट्री (History of International plastic Bags Free day)
सबसे पहले पश्चिमी यूरोप में 2009 में प्लास्टिक के बैग्स पर बैन लगाने की शुरुआत हुई. इसके बाद 2010 में बैग्स फ्री वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने 3 जुलाई को इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे मनाना शुरू किया जो धीरे-धीरे पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया. 2015 में यूरोपियन यूनियन ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने के लिए कदम बढ़ाए. वर्ष 2022 में बांग्लादेश दुनिया का पहला देश बना जहां सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया. भारत में भी सिंगल यूज के पतले प्लास्टिक बैग्स प्रतिबंधित हैं.
रोज रात को सोते समय आइब्रो पर लगा लें ये तेल, महीने भर में घनी और काली हो जाएंगी पतली आइब्रो
इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे का महत्व (Significance of International plastic Bags Free day)
प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के कारण इसका कम से कम उपयोग किया जाना बेहद जरूरी है. इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे के दिन प्लास्टिक के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पूरी दुनिया को संदेश दिया जाता है. लोगों को प्लास्टिक बैग्स का कम से कम उपयोग करने और दूसरे विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है.
इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे 2023 का थीम ( Theme of International plastic Bags Free day 2023)
वर्ष 2023 में इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे की थीम प्लास्टिक फ्री वर्ल्ड को बढ़ावा देना और रीयूजेबल विकल्पों को प्रमोट करना है. पिछले वर्ष की थीम - पर्यावरण को नुकसान पहुंचनाने वाले नॉन बायो डीग्रेडेबल चीजों के बारे में अवेयरनेस बढ़ाना थी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Weight loss और Blood Sugar कंट्रोल करेगी एक कप कॉफी, बस बनाते वक्त ध्यान रखें ये एक बात...