क्या सच में सामान्य अवस्था में थमती है दिल की धड़कन, एक्सपर्ट से जानिए प्यार में कही गईं ये लाइन्स कितनी हैं सच?  

दिल से जुड़ी इन दिलचस्प बातों को सीधे कार्डियक एक्सपर्ट विकास ठाकरान से गहराई से समझिए. जानिए वो क्या चीज है जो कभी दिल की धड़कन को बढ़ा देती है और कभी पलभर के लिए रोक देती है. और, क्या ये प्रक्रिया सामान्य है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
क्या सच में सामान्य अवस्था में थमती है दिल की धड़कन, एक्सपर्ट से जानिए प्यार में कही गईं ये लाइन्स कितनी हैं सच?  
दिल से जुड़ी दिलचस्प बातें.

Heart Beat Interesting Facts: प्यार में पड़े लोग अक्सर दो डायलोग बोलते हैं उनकी दिल की धड़कन बढ़ गई या धड़कने थम गईं. अक्सर कुछ नया ट्राई करने जा रहे हों या किसी कॉम्पिटिशन में उतरे हों तब भी ये महसूस होता है कि दिल एकदम तेजी से धड़क रहा है. तो दिल की धड़कन बढ़ना या थमना महज जुमले हैं या ये साइंटिफिकली भी सही है. दिल से जुड़ी इन दिलचस्प बातों को सीधे कार्डियक एक्सपर्ट विकास ठाकरान से गहराई से समझिए. जानिए वो क्या चीज है जो कभी दिल की धड़कन को बढ़ा देती है और कभी पलभर के लिए रोक देती है. और, क्या ये प्रक्रिया सामान्य है.

ये फूड और ड्रिंक्स का करने से झागदार और धुंधला हो जाता है यूरीन, आज से ही परहेज करना शुरू करें

सवाल- क्या दिल पर सामने मौजूद परिस्थितियों का असर होता है?

जवाब- फियर हो या लव हो या एंजाइटी हो- सबका हार्ट बीट पर असर होता है. मान लीजिए आपको रेस में दौड़ना है. तो रेस शुरू होने से पहले ही दिल की धड़कन तेजी से बढ़ जाएगी. ये हार्ट का प्रोडेक्टिव मेकेनिज्म होता है. जो शरीर के कार्डियक आउटपुट को बढ़ाता है. ताकि आप बेस्ट एफिशियंसी से काम कर सकें. ये जो इंटेंस सिंपैथेटिक डिसचार्ज होते हैं उसमें शरीर में Catecholamines रिलीज होते हैं जैसे adrenaline और noradrenaline, जिनकी मात्रा बढ़ जाती है. जिनका असर हार्ट रेट को बढ़ाना होता है. हार्ट रेट बढ़ना, ट्रिगर होना ये सब बढ़े हुए सिंपैथेटिक ड्राइव की वजह से होता है.

सवाल- दिल की धड़कन रुकना, मिस होना ये कितना सही है?

जवाब- जैसा कहते हैं कि मेरी धड़कन मिस हो जाती है या मेरी धड़कन रुक जाती है- ये भी सच है. जो इंटेंस Catecholamines होते हैं ये हमारे शरीर में प्रीमेच्योर वेंट्रीकुलर कॉन्ट्रेक्शन करते हैं. तो, कई बार जो पेसमेकर सेल्स हैं उनके आने की जगह प्रीमेच्योर वेंट्रीकुलर कॉन्ट्रेक्शन अगर आ जाए तो वो नेक्स्ट बीट को इंटरफेयर करती हैं और, थोड़ी देर के लिए पॉज आ जाता है. जो हमको महसूस होता है. उस पॉज के दौरान दिल ज्यादा भर जाता. उसके बाद जो नेक्स्ट बीट आती है नॉर्मल समय पर, उसमें वॉल्यूम ज्यादा आता है. जो हमें महसूस होता है. तो दिल की गति का रुक जाना, दिल धक धक करना ये सब बातें सही हैं.

(डॉ. विकास ठाकरान, मैक्स, बीएलके में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर कंसलटेंट)

सोया, पनीर और अंडे के अलावा वेजिटेरियन्स के लिए प्रोटीन के 5 बेस्ट फूड्स, आज से ही शुरू कर दें खाना

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Weight loss और Blood Sugar कंट्रोल करेगी एक कप कॉफी, बस बनाते वक्त ध्यान रखें ये एक बात...

Featured Video Of The Day
News Minutes: धराली टू थराली, पहाड़ पर आफत जारी | रौद्र रूप में यमुना | मुंबई में मौत के गड्ढे