Independence Day 2022: आज 15 अगस्त के मौके पर पीएम मोदी कर सकते हैं तीन नई Health Schemes की शुरुआत

Happy Independence Day 2022: एक नई योजना, जिसे अस्थायी रूप से 'पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना' कहा जाता है, 'समान, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा' तक सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
15th August के मौके पर मिल सकती हैं 3 नई सौगातें.

15th August 2022: देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर केंद्र कई योजनाओं का शुभारंभ करने के लिए कमर कस रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेल्थ सेक्टर को पुश करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से 15 अगस्त यानि आज एक "अम्ब्रेला हेल्थकेयर प्रोग्राम" का अनावरण कर सकते हैं, जिसमें मौजूदा योजनाएं भी समाहित होंगी. बताया जा रहा है कि नई योजना को अस्थायी रूप से 'पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना' कहा जा जाएगा, जो "समान, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा" तक सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करेगी.

बॉडी बिल्डिंग के लिए डाइट में आज से ही शामिल करें ये सबसे किफायती फूड्स

कौन सी नई स्कीम मिल सकती हैं?

इसके अलावा, प्रधान मंत्री दो और योजनाएं भी शुरू कर सकते हैं जिनमें- भारत द्वारा चिकित्सा प्रक्रियाओं को करने के लिए विदेश में डॉक्टरों को भेजने के लिए भारत द्वारा हील; और देश में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत में हील देना जैसी योजनाएं शामिल हैं.

सभी योजनाओं को मिलाकर होगा एक पैकेज?

समग्र स्वास्थ्य योजना पीएम जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई), आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम), और पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) सहित योजनाओं को मिलाकर एक पैकेज होगा.

जिन लोगों को रहता है Back Pain वे आज से ही अपना लें Kati Basti तरीका, गायब हो जाएगा पीठ दर्द

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि नई अम्ब्रेला योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की रीब्रांडिंग होगी या इसका अपग्रेडेबल वर्जन हो सकता है. आगे की रिपोट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए