World Heart Day: 35 साल के कम उम्र के लोग दिल की इस खतरनाक बीमारी के होते हैं शिकार, चली जाती है जान!

आज वर्ल्ड हार्ट डे (World Heart Day) पर आपको दिल की एक ऐसी बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी जकड़ में 35 साल के कम उम्र के लोग आते हैं. बता दें, ये बीमारी जानलेवा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (HCM) बीमारी का पता लगाने के लिए टेस्ट कराना जरूरी है.

आज वर्ल्ड हार्ट डे (World Heart Day) , जो हर साल  29 सितंबर को मनाया जाता है. ऐसे में आज हम आपको दिल की एक ऐसी बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका सबसे ज्यादा खतरा 35 साल के कम उम्र के लोगों को होता है. ये काफी खतरनाक बीमारी होती है, जिसके बारे में जल्दी से पता नहीं चलता है और इसके कारण लोगों की मौत भी हो जाती है. बता दें, इस बीमारी का नाम हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (HCM) है, जो दिल से संबंधित है. इस बीमारी के बारे में विस्तार से इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, पद्म भूषण डॉ. टी. एस. क्लेर ने विस्तार से बता रहे हैं.

क्या जानलेवा है हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (HCM)

डॉ. टी. एस. क्लेर ने बताया, हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (HCM) नाम की इस बीमारी का सबसे ज्यादा खतरा 35 साल के कम उम्र के लोगों को होता है. इस बीमारी में दिल के मसल्स मोटे हो जाते हैं. उन्होंने कहा, यह बीमारी जेनेटिक होती है, ऐसे में अगर आप इको टेस्ट, (जिसे इकोकार्डियोग्राम या कार्डियक इको कहा जाता है), नहीं कराएंगे, तब तक इस बीमारी का पता नहीं चलेगा.

Also Read: 

World Heart Day: क्यों यंग लोगों में बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक केस, डॉक्टर ने बताया-किस स्थिति में होती है अचानक मृत्यु?

World Heart Day: बदलती जीवनशैली में सजगता है जरूरी, ताकि दिल की धड़कनों संग चलती रहे जिंदगी

World Heart Day 2025: इन लोगों को होता है सबसे ज्यादा हार्ट अटैक आने का खतरा, जान लें लक्षण

World Heart Day 2025: आखिर क्यों होती है दिल की बीमारी, जानें लक्षण और कारण

ऐसे में जिन लोगों को हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (HCM) है और वह जिम जाते हैं और हैवी एक्सरसाइज करते हैं, तो उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ सकता है. यही नहीं 35 साल के कम उम्र के लोगों को लिए खेलते - खेलते कार्डियक अरेस्ट आ जाता है और उनकी अचानक मृत्यु हो जाती है. ऐसे में जिन लोगों को कार्डियक अरेस्ट आया है, उन्हें हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (HCM) नाम की बीमारी होने की संभावना हो सकती है. हालांकि लोग इस बारे में कम जानते हैं.  

हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (HCM) बीमारी का कैसे पता लगाए?

हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (HCM) बीमारी का पता लगाने के लिए टेस्ट कराना जरूरी है. ऐसे में आप इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram (Echo), इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG or EKG), कार्डियक मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (CMR) करवा सकते हैं.

Advertisement

Watch Video:World Heart Day: दिल की बीमार‍ियां  कैसे होंगी दूर, बता रहे जाने-माने पद्मभूषण डॉक्‍टर TS Kler

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Final में ऐतिहास जीत और पाक की धज्जियां उड़ाने के बाद NDTV से क्या बोले Suryakumar Yadav?