Cost of the HPV Vaccine: ह्यूमन पेपिलोमा वायरस से होने वाला एचपीवी संक्रमण जो कि एक आम एसटीआई है, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में तब्दील हो सकता है. इस खतरनाक वायरस से संक्रमित व्यक्ति संक्रमण के कुछ समय बाद सर्वाइकल, वल्वा, पेनिल, एनल, ऑरोफरीन्जियल कैंसर और जेनिटल वॉर्ट्स जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकता है. एचपीवी संक्रमण से होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को टीकाकरण के जरिए रोका जा सकता है. जागरूकता की कमी के चलते कई बार बीमारी का पता अंतिम चरण में चलता है. अंतिम चरण में बीमारी से रिकवर करना मुश्किल होता है और आर्थिक स्तर पर भी दबाव ज्यादा होता है. इसीलिए टीकाकरण के जरिए बचाव सबसे बेहतर उपाय है. जागरूकता के बावजूद भी कई बार वैक्सीनेशन को महंगा समझ कर लोग पीछे रह जाते हैं. इसलिए आज हम आपको एचपीवी टीकाकरण के कीमत से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं.
एचपीवी टीके की कितनी है कीमत?
कम्युनिटी हेल्थ एक्सपर्ट डॉ समीर भाटी ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान बताया कि वैश्विक स्तर पर एचपीवी वैक्सीन की कीमत 2 हजार से 10 हजार के बीच होती है. वहीं भारत में दो डोज की कीमत 3 से 3.5 हजार के करीब है.
HPV vaccine: Who needs it, how it work: किसे और कब लेना चाहिए एचपीवी टीका? जानिए दो डोज के बीच कितना अंतर रखना है जरूरी
सनराइज अस्पताल में आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ निधि झा ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान बताया कि बायवेलेंट वैक्सीन दो स्ट्रेन 16 और 18 से सुरक्षा देती है. क्वाड्रिवेलेंट 4 स्ट्रेन के खिलाफ और नोनावेलेंट कुल नौ स्ट्रेन के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती है. यही वजह है कि एचपीवी वैक्सीन के कीमत में इतना अंतर रहता है. गार्डिसिल 9 नौ स्ट्रेन के खिलाफ सुरक्षा देता है और इसकी कीमत 10 हजार के करीब होती है. वहीं चार तरह के स्ट्रेन से सुरक्षा देने वाली गार्डिसिल वैक्सीन की कीमत करीब 3 हजार 9 सौ है.
Cervical Cancer से बचने का कारगर तरीका है HPV Vaccine, जानिए किसे और कब लेना चाहिए HPV वैक्सीन
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)