बच्चों को कम उम्र में संस्कारी बनाएंगी ये 5 आदतें, जीवनभर रहेंगे खुश

बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए उन्हें बचपन से ही अच्‍छी आदतें सिखाना बहुत जरूरी है. इससे बच्चे ना केवल होशियार बनते हैं बल्कि हर किसी से तारीफ भी पाते हैं. इस लेख में जानें बचपन से ही बच्‍चों को कौन सी आदतें सिखानी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्चों को सिखाएं ये 5 अच्छी आदतें - 5 Good Habits For Kids

Good Habits For Kids : माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का भविष्य उज्जवल हो. वह न केवल जीवन में प्रगति करे बल्कि जीवन की हर कठिनाई का सामना डटकर कर सके. इसलिए वे बच्चे की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. बच्चों को अगर बचपन से ही अच्छी आदतें सिखाई जाए तो वे न केवल संस्‍कारी बनते हैं बल्कि उनकी सोच भी उसी तरह विकसित होती जाती है. आज इस लेख में जानें ऐसी 5 आदतों के बारे में, जिन्हें माता-पिता को बच्चों को बचपन से सिखाना चाहिए. ये आदतें ना केवल उत्तम जीवन जीने में मदद करती हैं बल्कि उन्हें बेहतर इंसान भी बनाती हैं.
 

बच्चों को सिखाएं ये 5 अच्छी आदतें - 5 Good Habits For Kids


थैंक्स बोलना 

बच्चों को सिखाना चाहिए कि अगर उनके लिए कोई कुछ कहे तो वे उसे थैंक्स कहें. इस तरह से वे सामने वाले का आभार व्यक्त करना सीखें. बच्चे न केवल बड़ी किसी के द्वारा बड़ी मदद करने पर, या गिफ्ट देने पर थैंक्स बोलें बल्कि छोटी-छोटी हेल्प पर भी कहें. इससे वे समाज के हर वर्ग के प्रति सेंसेटिविटी से सोचना शुरू करेंगे.  

प्रार्थना करना

आप जिस धर्म से हों, बच्‍चों को प्रार्थना करना सिखाएं. उन्हें अध्यात्म से जुड़ने की ओर प्रेरित करें. अगर उनके मन में धर्म से संबंधित सवाल हैं तो उन्हें उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा शांत करें. बच्‍चों को परंपराओं व रीति-रिवाजों के बारे में बताना चाहिए. जिससे वे सामाजिक संरचना, धर्म के प्रति जागरूक हों और सभी धर्मों का सम्मान करना सीखेंगे.

Advertisement

Also Read: पीले दांतों को फिर से चमका कर मोतियों जैसा सफेद कर सकते हैं केले के छिलके, बस पता होना चाहिए इस्तेमाल का सही तरीका

Advertisement

सबके लिए दिल में प्यार

बच्चों के सामने किसी के लिए बुरा ना कहें. न केवल पशु-पक्षी, समाज के हर वर्ग के व्यक्ति के लिए उनके दिल में सम्मान व प्यार हो. बच्चों में दयालुता का गुण विकसित करें. बच्चों को दयालु होने के पाठ पढ़ाएं. पशु-पक्षियों को दाना देना से लेकर पेड़-पौधों से प्यार करना.

Advertisement

मेडिटेशन

बच्चों को मेडिटेशन करना सिखाना चाहिए. चूंकि वे हर तरह के तनाव का सामना करेंगे, इसलिए अगर वे मेडिटेशन करना सीख जाते हैं तो हर परिस्थिति का सामना कर सकते हैं.

Advertisement

माफ करने का पाठ

बच्‍चों को ये सिखाना बहुत जरूरी है कि माफ करो और आगे बढ़ो. अगर किसी ने कुछ कह दिया तो वे उसे दिल से लगाकर न बैठें. बच्चों को माफ करने की कला सिखाने से वे बदला लेने की प्रवृत्ति से दूर रहते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा