How To Remove Color From Skin: इन आयुर्वेदिक तरीकों से छूड़ाएं स्किन से पक्के रंग, त्वचा भी रहेगी कोमल और सेफ

How Remove Color From Skin: क्या आप भी उन लोगों में जिनके बालों और स्किन पर अभी भी होली का कलर रह गया है और आपकी तमाम कोशिशों के बावजूद भी नहीं निकल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How Remove Holi Color: रंग खेलने के बाद इन्हें साफ करना सबसे बड़ी फजीहत होती है.

होली का त्योहार कुछ ही दिन पहले बीता है, लेकिन अभी भी लोग होली के रंगों से पीछा नहीं छुड़ा पाए हैं. जी हां! कई लोग हैं जो अपनी स्किन से अभी तर होली का कलर नहीं छुड़ा पाए हैं. क्या आप भी उन लोगों में जिनके बालों और स्किन पर अभी भी होली का कलर रह गया है और आपकी तमाम कोशिशों के बावजूद भी नहीं निकल रहा है. रंग न केवल त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि रंग खेलने के बाद इन्हें साफ करना सबसे बड़ी फजीहत होती है, क्योंकि रंग आसानी से साफ नहीं होते हैं. ऐसे में कुछ आयुर्वेदिक टिप्स और तरीके आपको बता रहे हैं जो बेहद कोमल तरीके से पक्के से पक्के रंग को छुड़ाने में आपकी मदद करेंगे.

स्किन से होली का रंग छुड़ाने के तरीके | Ways To Remove Holi Color From Skin

1) जौ के आटे का स्क्रब

जौ के आटे का बना स्क्रब त्वचा पर लगाने से पक्का रंग हटा सकते हैं. आपको एक बाउल में जौ का दरदरा आटा लेना है और उसमें जरा सा अरंडी, बादाम या नारियल का तेल एड कर देना है. इसे अच्छे से मिक्स कीजिए और रंग वाली जगह पर हल्के हाथ से मसाज कीजिए.

300 Kg के व्यक्ति ने इस ट्रिक से घटाया 165 किलो वजन डॉक्टर ने कहा, उनको टाइम बम, ये था वजन बढ़ाने का कारण

Advertisement

2) मुल्तानी मिट्टी का पैक

मुल्तानी मिट्टी बेहद शानदार क्लींजर है. इसे होली खेलने से पहले गुलाब जल में भिगोकर रख दीजिए. जब आपको रंग उतारना हो तो इसे अच्छी तरह मिक्स कीजिए और इसमें बादाम का तेल और जरा सा बेसन मिलाकर त्वचा पर अच्छी तरह मसाज करते लेप की तरह लगाकर छोड़ दीजिए. एक घंटे बाद धो लीजिए. इससे रंग आसानी से उतर जाएगा.

Advertisement

3) कच्चे दूध का पैक

कच्चे दूध को बाउल में लीजिए, इसमें जरा सा कच्चा पपीता मैश करके मिलाइए. अब जरा सी मुल्तानी मिट्टी और अरंडी का तेल मिक्स कीजिए और इसे पैक की तरह बनाकर त्वचा पर लगाइए. आधा घंटा बाद हल्के गर्म पानी से धो लीजिए.

Advertisement

4) संतरे का फेस पैक

संतरे के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बनता है. इस पाउडर में मसूर की दाल को पीस लीजिए और कोई अच्छा सा तेल मिक्स करके उबटन बना लीजिए. इस उबटन से मसाज करने पर पक्के से पक्का रंग भी आसानी से उतर जाता है और त्वचा को नुकसान भी नहीं होता.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा के इस योग वीडियो को देख फैंस बोले-जो फिट वही Hit 

5) मूली और खीरे का रस भी करेगा फायदा

मूली और खीरा घर में आसानी से मिल जाते हैं. इनमें से जो चीज आपको मिल जाए उसका रस निकाल लीजिए. अब इसमें जरा सा गुलाब जल और बेसन मिलाकर इससे त्वचा पर मसाज कीजिए. इससे रंग जल्दी निकल जाएगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस