गंजे सिर पर भी बाल उगाने की ताकत रखता है छोटी-छोटी सुईयों वाला ये उपकरण, बस जानना होगा इस्तेमाल का सही तरीका

बाल झड़ रहे हों और बालों की ग्रोथ रुक जाए तो समस्या दोगुनी हो जाती है. ऐसे में लोग कई तरह के तेल, जेल का इस्तेमाल करने लगते हैं पर डैमेज हो रहे बालों को ठीक करना इतना भी आसान नहीं है. ऐसे बालों के लिए आजकल डर्मा रोलर आने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या है डर्मा रोलर, कैसे करें इसका उपयोग, किन बातों का रखें ध्‍यान

Derma Roller For Hair Growth:  बाल खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं. लेकिन एक बार बाल झड़ने शुरू हो जाएं तो रुकने का नाम नहीं लेते. लोग तमाम तरह की कोशिश करते हैं लेकिन बाल झड़ते (girte baal) ही जाते हैं. बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं, पर इनकी ग्रोथ के लिए लोग आजकल जिन चीजों का प्रयोग कर रहे हैं, उनमें से एक है डर्मा रोलर. ऐसा दावा किया जाता है कि डर्मा रोलर बालों की ग्रोथ को बढ़ा (How to increase hair growth) देता है और कुछ ही समय में इसका असर दिखने लगता है. आज इस लेख में जानें क्‍या होता है डर्मा रोलर और क्‍या वाकई इसका प्रयोग हेयर ग्रोथ में लाभदायक है या नहीं.

क्या है डर्मा रोलर, कैसे इसे इस्तेमाल कर गंजे सिर पर भी बाल उगाए जा सकते हैं, कैसे करें इसका उपयोग, किन बातों का रखें ध्‍यान

डर्मा रोलर क्या है (What is a derma roller)

जैसा कि नाम से ही पता चलता है डर्मा रोलर एक छोटा रोलर है. रोलर के ऊपर छोटी-छोटी सुइयां लगी होती हैं. ये सुइयां कई तरह की साइज में आती हैं, जिन्हें व्यक्ति के हेयर फॉल के प्रयोग करने की सलाह डॉक्टर देते हैं. इस रोलर को स्कैल्प के हिस्से में घुमाया जाता है, जहां अधिक हेयरफॉल हुआ होता है.

डर्मा रोलर कैसे काम करता है (derma roller Use)

जब रोलर को स्कैल्प पर घुमाया जाता है तो इसमें लगी सुइयां स्कैल्प पर छोटे छेद कर देती हैं. इससे जब स्कैल्प पर कोई दवा या तेल आदि लगाया जाता है तो वह अंदर पहुंचता है. साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. इससे बाल झड़ने की समस्या रुकती है और साथ ही नए बाल उगने शुरू हो सकते हैं. 

Advertisement

डर्मा रोलर कैसे इस्तेमाल करें (How to use roller)

डर्मा रोलर का उपयोग करने से पहले स्कैल्प साफ होना चाहिए. इसको अच्छे से साफ कर लें. जहां स्कैल्प पर बाल कम हों, वहां इसे धीरे-धीरे रोल करना चाहिए. अब स्कैल्प पर दवा या तेल लगाएं. फिर से डर्मा रोलर घुमाएं.

Advertisement

Also Read: पीले दांतों को फिर से चमका कर मोतियों जैसा सफेद कर सकते हैं केले के छिलके, बस पता होना चाहिए इस्तेमाल का सही तरीका

Advertisement

डर्मा रोलर कैसे चुनें  (How to Choose Derma Roller)

बालों की स्थिति को देखते हुए कैसी सुई वाला डर्मा रोलर आपके लिए सही रहेगा, ये डॉक्टर बताते हैं. इसकी सुइयों की लंबाई 0.25 मिमी से 2.0 मिमी तक होती है. अगर आपने सही सुइयों वाला डर्मा रोलर नहीं चुना है तो इसके परिणाम मनमुताबिक नहीं मिलेंगे. इसलिए इसे एक्‍सपर्ट की राय से ही खरीदकर प्रयोग करें. अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तब तो बिना एक्‍सपर्ट के परामर्श के इसका प्रयोग ना करें. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gang War In Bihar: Mokama Firing Case में Gangster Sonu गिरफ्तार, Anant Singh का करीबी भी दबोचा गया
Topics mentioned in this article