Herbal Hair Wash Powder: बालों को काला, घना और लंबा बनाने का रामबाण नुस्‍खा है ये हर्बल पाउडर, यहां है Recipe...

Benefits of herbal hair wash powder: बालों के झड़ने, असमय सफेद (Premature Graying) होने और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से भी बचाव होगा. आइए जानते हैं कैसे बनाए हर्बल हेयर वॉश पाउडर …

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
रीठा प्राकृतिक हेयर क्लींजर है. यह बालों में जमी गंदगी, तेल को साफ करता है.

Herbal Hair Wash Powder Homemade: भारत में बालों की देखभाल (Hair Care Tips) में लंबे समय से रीठा (Reetha) और शिकाकाई (Shikakai) जैसी प्राकृतिक चीजों का उपयोग किए जाने का प्रचलन रहा है. समय के साथ सुविधा और चलन के कारण हेयर वॉश के लिए शैंपू (Hair Wash Shampoo) का उपयोग किया जाने लगा. आमतौर पर शैंपू में कई रासायनिक पदार्थ होते हैं जो हानिकारक प्रभाव वाले होते हैं. उनका असर लंबे समय के बाद सामने आता है. कैमिकल्स से भरे शैंपू की जगह पारंपरिक और प्राकृतिक चीजों का उपयोग बालों की देखभाल में किया जा सकता है.

Hairfall: बालों के झड़ने से हैं परेशान है अपनी डाइट में शामिल करें प्रोटीन, आयरन युक्त ये 5 आहार, बाल हो जाएंगे मजबूत 

Benefits of herbal hair wash powder: इससे रासायनिक पदार्थों के हानिकारक प्रभावों के बचाव के साथ प्राकृतिक चीजों के उपयोग से होने वाले लाभ भी मिल सकता है. बालों को साफ (Hair Wash) करने के लिए रीठा और शिकाकाई जैसी प्राकृतिक चीजों तैयार हर्बल पाउडर (Herbal Powder) के उपयोग से बालों को कई फायदे हो सकते हैं. इनसे बाल रूखे और बेजान नहीं होंगे. बालों के झड़ने, असमय सफेद (Premature Graying) होने और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से भी बचाव होगा. आइए जानते हैं कैसे बनाए हर्बल हेयर वॉश पाउडर …

घर पर शैम्पू या हर्बल पाउडर कैसे बनाएं | How to Make Easy, Homemade Shampoo/Herbal Powder

हर्बल हेयर वॉश पाउडर बनाने के लिए सामग्री (Homemade Hair Wash Powder/Shampoo ingredients) 

  • चार चम्मच शिकाकाई 
  • दो चम्मच रीठा
  • दो चम्मच मेथी
  • एक चम्मच नीम के पत्ते
  • एक चम्मच हिबिस्कस के फूल

बनाने की विधि (How to make Homemade Hair Wash Powder/Shampoo)

सभी सामग्री को एक एक कर पीस लें. इतना बारीक पीसें क‍ि यह पाउडर बन जाए. सभी पाउडर को अच्छे से मिलाएं और एयर टाइट डब्बे में स्टोर करें.

उपयोग करने की विधि (How to Use Homemade Hair Wash Powder/Shampoo)

जरूरत के अनुसार मिश्रण को लेकर पानी मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें और धीमे हाथों से मसाज करें. इस पेस्ट को बालों पर कुछ समय के लिए लगा रहने दें. अंत में बालों को धो लें .

Onion Benefits: प्याज खाने से बैलेंस रहता है बॉडी टेंपरेचर, पेट के लिए बेहद फायदेमंद, गर्मियों में देता है ये 4 गजब फायदे

Advertisement

बालों के लिए उपयोगी

शिकाकाई : शिकाकाई में सैपोनिन होता है जो झाग बनाता है. शिकाकाई से बालों और सिर की त्वचा को पोषण मिलता है.

रीठा : रीठा प्राकृतिक हेयर क्लींजर है. यह बालों में जमी गंदगी, तेल को साफ करता है. यह बालों को तेजी से बढ़ने में सहायक है.

Advertisement

नीम : नीम की पत्तियां बालों को बढ़ने और प्राकृतिक रूप से काला रखने में उपयोगी है.

मेथी : मेथी बालों को प्रभावी रूप से झड़ने से रोकता है. सूखे और बेजान बालों को पोषण देता है. इसमें निकोटिनिक एसिड होता है जो बालों के लिए फायदेमंद है.

हिबिस्कस : हिबिस्कस के फूल में अमीनो एसिड होता है. यह बालों को कंडीशन करता है.

Hair Care diet : एक्सपर्ट ने बताया काले और लंबे बालों के लिए डाइट में क्या करें शामिल

Hair Thinning vs. Hair Loss: What's the Difference? आपको हेयर फॉल है या हेयर थिनिंग, फर्क जानें

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
NDTV NRI Punjab Special: Foreign के पंजाबियों के लिए स्पेशल शो, देखें 2 January की पंजाब की Top News