डेड स्किन हटाने के लिए घर पर बनाएं ये असरदार स्‍क्रब, बस 3 चीजों से तैयार ये स्‍क्रब Dull Skin में डालेंगे जान, मिलेगी Glowing Skin

Get Rid of Dead Skin: डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से स्क्रबिंग की सलाह दी जाती है. इसके लिए केमिकल से भरे स्क्रब की जगह घरेलू चीजों से स्क्रब तैयार किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन्हें घर पर कैसे बनाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Natural Scrub: चेहरे से डेड स्किन हटाने के लिए रसोई में मौजूद चीजों का इस्‍तेमाल कर बनाएं फेस स्‍क्रब.

Homemade scrub to get rid of dead skin cells: स्किन में कई लेयर्स होती हैं. इन लेयर्स में सेल्स लगातार बनते और नष्ट होते रहते हैं. कई बार डेड सेल्स स्किन की ऊपरी परत पर जमा हो जाते हैं, जिससे फेस डल नजर आने लगता है. यूं तो डेड सेल्स (Dead Cells) प्राकृतिक रूप से झड़ जाते हैं, लेकिन बढ़ते प्रदूषण, कैमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण ये प्रक्रिया धीमी पड़ जाती है. डेड स्किन से छुटकारा (Get Rid of Dead Skin Cells) पाने के लिए नियमित रूप से स्क्रबिंग की सलाह दी जाती है.

How To Get Rid Of Dead Skin: इसके लिए केमिकल से भरे स्क्रब की जगह घरेलू चीजों से स्क्रब तैयार किया जा सकता है. कॉफी, चीनी, जैतून के तेल, ओट्स और संतरे के छिलकों से असरदार स्क्रब तैयार किया जा सकता है.

कैसे डेड स्किन (dead skin) से छुटकारा पायें |  How To Remove Dead Skin Naturally?

 

1. कॉफी का करें इस्तेमाल

How to Make a DIY Coffee Scrub:  कॉफी को एक्सफोलिएटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है

कॉफी को एक्सफोलिएटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसमें  फ्लेवनॉल्स होत है जो त्वचा की बनावट में सुधार करता है. 

घर पर कैसे बनाएं कॉफी का स्‍क्रब

कॉफी से स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में तीन चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच जैतून या बादाम का तेल, एक चम्मच शहद को एक चम्मच बारीक चीनी के साथ मिलाएं. 

घर पर बने कॉफी का स्‍क्रब का इस्‍तेमाल कैसे करें

इस पेस्ट से चेहरे पर मसाज करें. पांच से दस मिनट के बाद गर्म पानी से धो लें.

Summer Skin Care Routine: गर्मियों में त्वचा की देखभाल के आसान टिप्‍स, हटेगी टैनिंग और दमक उठेगा चेहरा...

2. संतरे के छिलके का पाउडर

How do you fix dull skin? स्‍क्रब की मदद से आप डल स्किन से भी राहत पा सकते हैं.

संतरे के छिलके का पाउडर बेहतरीन एक्सफोलिएटर का काम करता है. 

घर पर कैसे बनाएं संतरे के छिलके ​का स्‍क्रब

छिलकों को धूप में सुखाकर पीसकर एक एयर टाइट डिब्बे में रख दें. इस पाउडर को और दही के साथ बराबर मात्रा में मिलाएं.

घर पर बने स्‍क्रब का इस्‍तेमाल कैसे करें

इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर करीब बीस मिनट रहने दें. फिर गीले हाथों से धीरे-धीरे पेस्ट को सर्कुलर मोशन में रगड़कर छुड़ाएं.

3. चीनी और जैतून का तेल

चीनी और जैतून का तेल होंठों के कालेपन से छुटकारा दिला सकता है.

घर पर कैसे बनाएं चीनी और जैतून तेल ​का स्‍क्रब

आधा कप महीन चीनी और दो चम्मच एक्स्ट्रा-वर्जिन जैतून का तेल मिलाएं.  इसमें दो चम्मच शहद और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं. 

घर पर बने स्‍क्रब का इस्‍तेमाल कैसे करें

त्वचा पर लगाएं और फिर इसे कुछ मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में रगड़कर छ़ुड़ाएं.

Cancer Survivor Stories: डॉक्‍टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article