अचानक से कहीं जाना पड़ जाएं तो सफेद बालों को काला करने के लिए अपनाएं ये इंस्टेट तरीका, नहीं पड़ेगी मेंहदी और डाई की जरूरत

How to Darken White Hair Instant: कई बार ऐसा होता है कि हमको अचानक से कही बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में सफेद बालों को काला करने के लिए आप कुछ इंस्टेंट तरीके अपना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

How to Darken Your Hair Instant: कोई नहीं चाहता है कि उसके सिर पर एक भी सफेद बाल दिखे. लेकिन आज के समय में पॉल्यूशन और लोगों की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है जिसका असर बालों पर भी देखने को मिलता है. शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी बालों को समय से पहले सफेद कर देती है. सफेद बालों को काला करने के लिए लोग मेहंदी और डाई का सहारा लेते हैं जिससे वो बालों को काला कर सकें. लेकिन कई बार आप ऐसी सिचुऐशन में फंस जाते हैं जब आपको अचानक से कही जाना पड़ जाए और आपके पास बालों को काला करने के लिए मेहँदी या डाई लगाने का टाइम ना मिले. ऐसे में सफेद बालों को छिपाने के लिए आप कुछ इंस्टेंट तरीके अपना सकते हैं. आइए जानते हैं बालों को काला करने के इंस्टेंट तरीके.

सफेद बालों को काला करने का इंस्टेंट तरीका 

आइए जानते हैं बालों को इंस्टेंट काला करने के लिए आप किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

वायु प्रदूषण के कारण दिल्‍ली में तेजी से बढ़ रहे हैं एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस के मामले : विशेषज्ञ

मस्कारा

आप सफेद बालों को छिपाने के लिए मस्कारा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप पहले अपनी हेयर स्टाइल बना लीजिए. इसके बाद जहां पर सफेद बाल नजर आ रहे हैं वहां पर मस्कारा लगा कर उनको काला कर लें. 

इंस्टेंट हेयर कलर

इसे बनाने के लिए आपको दो बादाम की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आप दो बादाम को कूटकर एक रूई में भरकर बाती तैयार कर लें. फिर एक दिए में सरसों का तेल लें और उसमें इस बाती को रखकर जलाएं और इसके ऊपर कोई प्लेट रख दें. दिए से निकलने वाले धुआ प्लेट पर इक्ट्ठा हो जाएगा. जब दिए का तेल खत्म हो जाए तो प्लेट को लेकर उसमें जमा कालिख को खुरचकर जमा कर लें. अब इसमें ऐलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना कर किसी डिब्बी में स्टोर कर लें. जहां भी आपको सफेद बाल दिखे इसे ब्रश की मदद से लगा लें.  

Advertisement


(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: मंत्रियों संग डुबकी लगाएंगे CM Yogi | BJP कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे PM Modi