हर दूसरे दिन निकलता है नया दाना? इस पेड़ के पत्ते का पेस्ट बनाकर बर्फ जमा लें, फिर देखिए कैसा जादू होता है

Neem ice cubes for acne problem: क्या आप भी चेहरे पर मुहांसे की समस्या से परेशान हैं और इसके लिए कोई घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं तो चेहरे पर नीम आइस क्यूब लगा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Neem Ice Cubes for Acne : जिन लोगों की स्किन ऑयली (Oily Skin) होती है, उन्हें अक्सर मुंहासे (Pimples) की समस्या बनी रहती है. ये स्थिति अधिकतर युवावस्था में देखने को मिलती है. हालांकि हर व्यक्ति अपने चेहरे की देखभाल (skin care tips) के लिए क्लींजर, सनस्क्रीन और कई ऐसे ऑयल कंट्रोल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. जिन्हें लगाकर आप काफी हद तक मुहांसों को कम कर सकते हैं, लेकिन अगर आप मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए कोई घरेलू उपाय सर्च कर रहे हैं तो इसके लिए आप नीम की पत्ती से बने आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे मुंहासे होने का कारण और नीम आइस क्यूब बनाने का सही तरीका.

चेहरे पर मुंहासों के लिए अपनाएं नीम आइस क्यूब | Neem Ice Cubes for Acne

मुंहासे निकलने का मुख्य कारण क्या है?

मुंहासों की समस्या अनुवांशिक और हार्मोनल चेंजेस के कारण देखी जाती है. इसके अलावा अधिक मात्रा में तेल का बनना, रोम छिद्रों का बंद होना और उनमें बैक्टीरिया का पनपना भी शामिल है.

नीम आइस क्यूब लगाने के फायदे | Benefits of applying neem ice cubes

  1. सूजन और घाव को कम करने में सहायक: अगर आप पिंपल्स को दबाते हैं या अपने नाखून से खुजाते हैं तो ऐसा करने से सूजन आ सकती है और घाव भी बन सकते हैं. ऐसे में आप अपने चेहरे पर नीम आइस क्यूब लगा सकते हैं. इससे आपको फायदा होगा.
  2. पिंपल बढ़ाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है: नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं. नीम आइस क्यूब चेहरे से सूजन और लालिमा कम करने में सहायक है.
  3. स्किन को बनाए स्मूद : जहां तक आइस क्यूब की बात है, तो उनका ठंडा तापमान ब्लड वेसल्स को संकुचित कर देता है, जिसके कारण मुंहासे छोटे दिखते हैं और सूजन भी कम हो जाती है. इसके अलावा नीम आइस क्यूब इर्रिटेट स्किन को भी स्मूथ कर देता है.
  4. ब्लड सर्कुलेशन को रखे दुरुस्त : चेहरे पर नीम आइस क्यूब से मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर मुहांसों से छुटकारा पाया जा सकता है.

कैसे बनाएं नीम आइस क्यूब (How to make neem ice cubes)

सामग्री

  1. ताजी नीम की पत्तियां - 10-15
  2. पानी - आवश्यकता अनुसार
  3. वैकल्पिक - शहद (1 चम्मच) या एलोवेरा जेल (1 चम्मच)

नीम आइस क्यूब बनाने की विधि

  • सबसे पहले नीम की पत्तियों को पानी से धो लें.
  • इन्हें थोड़े से पानी के साथ मिलाएं और एक स्मूथ पेस्ट बना लें.
  • स्किन को रिलैक्स करने के लिए शहद या एलोवेरा मिलाएं.
  • अब इस पेस्ट को बर्फ की ट्रे में डालें और कम से कम 4 घंटे के लिए जमा दें.
  • अब साफ चेहरे पर नीम आइस क्यूब से एक या दो मिनट मसाज करें. इसके बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें और चेहरा थपथपा कर सुखा लें. आप इन्हें दिन में एक या दो इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर चेहरे पर कहीं कट है तो उस जगह पर लगाने से बचें.

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण का क्या है कारण? वैज्ञानिक VS पौराणिक वजह | Syed Suhail | Eclipse
Topics mentioned in this article