नारियल के तेल में ये दो चीजें मिलाकर बनाएं नेचुरल हेयर ऑयल, कुछ ही दिनों में काले हो जाएंगे सफेद बाल

Naturally Black Hair Remedies: बालों को काला करने के लिए लोग हेयर कलर और हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह कुछ समय के लिए ही होता है और कुछ समय बाद यह समस्या और बढ़ने लग जाती है. इसके अलावा केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल बालों को रुखा और बेजान बना देता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
White Hair prevention: बालों को काला करने के घरेलू उपाय.

Home Remedies for Black Hair: बाल धूप मे नहीं सफेद हुए उम्र का तर्जुबा है, ऐसी कहावतें आपने भी सुनी होंगी. एक समय था जब बालों का सफेद होना लोगों की उम्र को दर्शाता था. लेकिन आज के समय में बालों की सफेदी को उम्र से नहीं आंका जा सकता है. क्योंकि आज के समय में बालों का सफेद होना एक आम बात हो गई है. बच्चें हो या फिर नौजवान अमूमन लोगों के बीच कम उम्र में ग्रे बालों की परेशानी बढ़ती जा रही है. इसकी एक वजह अनुवांशिक भी हो सकती है इसके साथ ही आजकल की लाइफस्टाइल, खानपान और प्रदूषण. इसके अलावा कई केमिकल युक्त प्रोडक्टस भी बालों के सफेद होने की एक वजह हो सकते हैं. बालों को काला करने के लिए लोग हेयर कलर और हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह कुछ समय के लिए ही होता है और कुछ समय बाद यह समस्या और बढ़ने लग जाती है. इसके अलावा केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल बालों को रुखा और बेजान बना देता है. इसलिए बेहतर है कि अगर आप अपने बालों को काला करना चाहते हैं तो घरेलु नुस्खों और देसी चीजों का इस्तेमाल करें.

गंजापन हो जाएगा दूर बस 2 दिन करें ये काम, कुछ ही दिनों में कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल !

आज हम आपको बताएंगे बालों को नेचुरली काला करने का तरीका. इसके लिए आपको नारियल तेल का इस्तेमाल करना है और इसमें देसी चीजों को मिक्स कर के अपने बालों पर लगाना है. ऐसा करने से आपके बाल नेचुरली रूप से काले  हो जाएंगे.

Advertisement

काले घने और कमर तक लंबे बाल की चाहत पूरा करेंगी ये रामबाण होम रेमेडी, एक बार जरूर देखें आजमाकर

Advertisement

नारियल तेल से बालों को काला करने का तरीका 

नारियल तेल और मेंहदी

मेंहदी नेुचरल तरीके से आपके बालों को कलर करने के काम आती है. इसको बस इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना चाहिए. इस तेल को बनाने के लिए आप मेंहदी के पत्तों को धूप में सूखने के लिए रख दें. फिर नारियल तेल में पत्तों को डालकर गर्म होने के लिए रख दें. जब पत्तों का रंग तेल में निकल जाएं तो गैस को बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए रख दें. इसके बाद इस तेल को बालों पर अच्छे से लगाएं और लगभग 2-3 घंटे के लिए लगा रहने दें. इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें और सूखने दें. 

Advertisement

नारियल तेल और आंवला 

आंवला बालों और स्किन दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें आयरन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. आप बालों में इसका इस्तेमाल करने के लिए आंवले के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको नारियल के तेल में आंवला पाउडर मिलाना है और फिर इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं. कुछ देर लगा रहने के बाद बालों को धो लें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mumbai में सवारी Boat और Speed Boat की टक्कर में 13 लोगों की मौत | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article