Diabetes को गर्मी के मौसम में कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, इंसुलिन लेने वाले रखें खास ख्याल

गर्मी बढ़ने के साथ डायबिटीज के मरीजों की समस्याएं भी बढ़ जाती है. ऐसे में उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इस मौसम में ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव तेजी से हो सकता है. इसलिए उन्हें मैनेज करने के लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गर्मी के मौसम में इस तरह मैनेज होगी डायबिटीज, जानें टिप्स.

Manage Diabetes in Summer: चिलचिलाती गर्मी ने हर किसी को परेशान कर रखा है. खासतौर पर उन लोगों को इस मौसम में ज्यादा परेशानी हो रही है, जो डायबिटीज से जूझ रहे हैं. इस मौसम में ब्लड शुगर (Blood Sugar Level) बढ़ने से उनकी समस्याएं बढ़ गई हैं. गर्मी में डायबिटीज को मैनेज (Manage diabetes in summer) करना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है. इसके लिए खास ख्याल रखना पड़ता है. आइए जानते हैं गर्मी में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का कारण और इससे बचने के 5 उपाय...

गर्मी में क्यो बढ़ जाती है डायबिटीज की समस्या

हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि गर्मी के मौसम में टेंपरेचर ज्यादा होने पर ब्लड शुगर लेवल प्रभावित हो सकता है. आपके हाइड्रेशन और फिजिकल एक्टिविटी पर शुगर लेवल डिपेंड करता है. इस मौसम में ज्यादा पसीना आने से डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ सकती है. इस वजह से ब्लड में ग्लूकोज तेजी से बढ़ सकता है. ऐसी कंडीशन में बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि डायबिटीज के मरीज ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और खुद को हाइड्रेटेड रखें.

गर्दन, हाथ और पैरों में जमा कालापन हो जाएगा गायब, बस शहद में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें

गर्मी में खास ख्याल रखें डायबिटीज मरीज

गर्मी के मौसम में उन डायबिटीज मरीजों को ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है, जिन्हें इंसुलिन डोज लेना पड़ता है. ऐसे मरीजों का शरीर डिहाइड्रेट होने पर उनकी स्किन में ब्लड की सप्लाई कम हो जाती है. इस वजह से बॉडी इंसुलिन को सही तरह ऑब्जर्व नहीं कर पाती है और ब्लड शुगर का लेवल तेजी से बढ़ सकता है. ज्यादा तापमान इंसुलिन को भी प्रभावित करता है. इसलिए इंसुलिन को ठंडी जगह स्टोर करके रखना चाहिए.

Advertisement

गर्मी में इस तरह मैनेज करें डायबिटीज

1. खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए जितना हो सके पानी पिएं. 

2. गर्मी के मौसम में इंसुलिन की डोज कम या ज्यादा लेने की जरूरत हो सकती है, इसलिए  डॉक्टर से इसको लेकर सलाह लें.

Advertisement

3. ज्यादा तापमान होने से ब्लड शुगर लेवल में तेजी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. इसलिए इसे बार-बार मॉनिटर करते रहें.

Advertisement

सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर देंगी किचन में मौजूद ये 2 चीजें, करोड़ों में एक है ये नुस्खा !

Advertisement

4. गर्मी के मौसम में अगर ट्रैवल कर रहे हैं तो अपनी दवाइयां साथ रखें.

5. डायबिटीज के मरीज फिजिकल एक्टिविटी करना न छोड़ें. ज्यादा धूप या गर्मी में बाहर निकलने से भी बचें.

6. गर्मियों में हल्के रंग के कपड़े ही पहनें. जिससे पसीना आसानी से निकल सके. चुस्त कपड़े पहनने से बचें. 

7. डायबिटीज के मरीजों को इस मौसम में खाने का खास ख्याल रखना चाहिए. डाइट में ताजे फल और सब्जियां रखें. तली भूनी या पैकेज्ड फूड से बचें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Heart Attack In The Gym: Medical Diagnostic Before Starting Gym | Dr Vikas Thakran (Cardiology)

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 11: Mhow Violence | Trump Tariff War | Canada New PM | Ayodhya Couple Case