कान में अंदर जमा मैल खुद बा खुद निकलने लगेगा बाहर, कर सकते हैं ये 3 काम, जानिए कानों को साफ करने के घरेलू नुस्खे

Kan Ki Gandagi Nikalne Ke Upay: कान की गंदगी को हटाना जरूरी है. हालांकि बहुत से लोगों को कान की सफाई करने के तरीकों के बारे में पता नहीं होता है. हम यहां आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं कि कैसे आप आसानी से कान की गंदगी को बाहर निकाल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kaan Kaise Saaf Kare: कान की गंदगी मिनटों में निकल जाएगी बाहर.

How To Remove Ear Wax Naturally: कान हमारे शरीर के सबके नाजुक अंगों में से एक होता है. इसलिए इसके साथ हमें कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहिए, जिससे इसको नुकसान पहुंचे. इसके साथ ही कुछ भी ऐसा न करें कि आपको किसी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ें. कान में गंदगी और खोट जमा हो जाना एक नॉर्मल बात है. इसे साफ करने के लिए अक्सर लोग ईयर बड्स, माचिस की तीली या किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सभी आपके कानों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए आपको कानों को साफ करने के समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें: झाइयां दूर करने के सारे ट्रीटमेंट हो गए हैं फेल? अब दही और नींबू में ये पाउडर मिलाकर लगा लीजिए चेहरे पर, 15 दिनों में जड़ से गायब होंगें Wrinkles

अगर कान में जमा खोंट बहुत ठोस हो गई है तो इसे खुद से निकलवाने की बजाय डॉक्टर के पास जाएं. बता दें कि वैसे तो ईयर वैक्स कानों को बाहर से आने वाली गंदगी से बचाने में मदद करता है. लेकिन जब ये ज्यादा मात्रा में जमा हो जाता है तो इससे साफ सुनाई देने में भी दिक्कत होने लग सकती है. इसलिए इनकी सफाई पर ध्यान रखना चाहिए. तो आइए जानते हैं कान को साफ करने के घरेलू नुस्खे. 

Advertisement

कान के अंदर की गंदगी साफ करने के नेचुरल उपाय | Natural Remedies To Clean The Dirt Inside The Ear

कान की खोंट को साफ करने के लिए आप तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप कान में बादाम या सरसों तेल की एक या दो बूंद को डालकर सिर को उसी डायरेक्शन में रखें. पांच मिनट तक ऐसे ही रहें इससे खोंट नरम हो जाएगी और कान से आराम से निकल जाएगी.

Advertisement

इसके अलावा आप कान की गंदगी को साफ करने के लिए गरम पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए एक कप में गरम पानी लें ( पानी इतना गरम हो जिसे आप सहन कर सकें) इस पानी को कान में सावधानी से डालें और फिर इसे निकाल दें. इससे खोंट मुलायम हो जाएगी और आराम से निकल सकती है.

Advertisement

कई लोग कानों में जमा गंदगी को साफ करने के लिए हाइड्रोजन परॉक्साइड का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें. 

Advertisement

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
USA Visa: राष्ट्रपति Joe Biden के प्रशासन ने H-1B Visa के नियमों में ढील दी | Immigration Bill