Cooler Cleaning Tips: गर्मियों में कैसे करें एयर कूलर की सफाई, इन Hacks से बनाएं अपने कूलर को बैक्टीरिया फ्री...

Cooler ko saaf kaise kare: अगर आपको भी अपने कूलर को साफ करना है, तो चिंतित होने की बजाय नीचे लिखे टिप्स पर गौर कीजिए, इनकी मदद से ना केवल आपका कूलर साफ होगा बल्कि धूल के साथ साथ बैक्टीरिया से भी मुक्त हो पाएगा और आपको मिलेगी साफ, ताजी और सुरक्षित हवा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
How to Clean Cooler: गर्मियों में कूलर की सफाई करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान.

Cooler Cleaning Hacks: गर्मियों की आहट आते ही घरों में पहले पंखे चलने शुरू हुए और अब कूलर चलने का दौर आ रहा है. देखा जाए तो झुलसाने वाली गर्मियों में जब पंखे भी गर्म हवा देने लगते हैं तो ठंडे और आरामदेय कूलर (cooler) ही ठंडी हवा का सहारा बनते हैं. चूंकि कूलर पूरे साल भर से आपके स्टोर में रखे हुए थे, इसलिए इस्तेमाल करने से पहले इनको अच्छी तरह साफ (cooler cleaning) करना जरूरी हो जाता है. अगर आपको भी अपने कूलर को साफ करना है तो चिंतित होने की बजाय नीचे लिखे टिप्स (How To Clean Cooler) पर गौर कीजिए, इनकी मदद से न केवल आपका कूलर साफ होगा बल्कि धूल के साथ साथ बैक्टीरिया से भी मुक्त हो पाएगा और आपको मिलेगी साफ, ताजी और सुरक्षित हवा.

कैसे करें कूलर की सफाई | How To Clean Air Cooler At Home

1. वॉटर टैंक को साफ करना (How to Clean Air Cooler Water Tank)

सबसे पहले कूलर के वॉटर टैंक को साफ करना चाहिए. आपका कूलर अगर स्टोर में रखा है तो प्लग नहीं लगा होगा. अगर कूलर में बिजली का प्लग लगा है तो पहले उसे निकालिए और कूलर के टैंक से अच्छी तरह धूल को साफ कीजिए. इसके लिए आपको गीले कपड़े का सहारा लेना होगा जिससे धूल उड़ने की बजाय गीले कपड़े में चिपक कर बाहर आ जाएगी. वॉटर टैंक में बैक्टीरिया भी हो सकते हैं जो यहां दबे पड़े हों, इसके लिए कूलर के वॉटर टैंक में थोड़ा सा सफेद सिरका डालकर उसे एक घंटे के लिए छोड़ दीजिए और इसके बाद इसे अच्छी तरह पानी की मदद से साफ कर दीजिए. सिरके के एसिड की वजह से वाटर टैंक में छिपे बैठे बैक्टीरिया मर जाएंगे और आपका वाटर टैंक बैक्टीरिया फ्री हो जाएगा और आपको ताजी महक भी आएगी. 

2. कूलिंग पैड को ऐसे करें साफ (How to clean air cooler cooling pad)

कूलिंग पैड को साफ करना वॉटर टैंक को साफ करने के बराबर ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस जगह पर भी बैक्टीरिया नमी और पानी के चलते अपना घर बना लेते हैं. महीनों तक बंद पड़े  रहने के बाद इन कूलिंग पैड में बैक्टीरिया के साथ साथ धूल, मिट्टी और गंदगी भी जमा हो जाती है. इसे साफ करने के लिए आपको सफेद सिरके में नींबू का रस मिलाकर एक बड़ी बाल्टी में डालना है और इसमें इन कूलिंग पैड को पूरा भिगो दीजिए. कुछ देर में इनसे ना केवल सारी गंदगी निकल जाएगी बल्कि बैक्टीरिया भी नींबू और सिरके के चलते मर जाएंगे और आपके कूलिंग पैड बिलकुल फ्रेश हो जाएंगे. कुछ देर भिगोने के बाद कूलिंग पैड को बाहर निकाल कर सुखा लीजिए और फिर कूलर में फिट कर लीजिए. 

Advertisement

टाइप 2 Diabetes का खतरा हो सकता है कम, डाइट में आज ही शामिल करें ये फूड

3. ब्लेड को ऐसे साफ करें (How to clean air conditioner blades) 

कूलर के पंखे के ब्लेड साफ करना आसान काम है. एक कपड़े को डिटरजेंट में भिगोकर ब्लेड को पोंछते चलिए. आपको ध्यान रखना होगा कि मोटर का तार अलग हो और ब्लेड आपके हाथों को जख्मी ना कर दे. 

Advertisement

6 पावरफुल फूड्स खराब कोलेस्ट्रॉल लेवल का कर देते हैं खात्मा, ब्लड प्रेशर रोगियों को भी मिलेगा गजब फायदा

Advertisement

4. कूलर की बॉडी को ऐसे करें साफ (How to clean a cooler with vinegar)

एक बर्तन में पानी में थोड़ा सा विनेगर डालिए और उस पानी में कपड़ा भिगोकर कूलर की बॉडी को साफ किया जा सकता है.  इस कपड़े की मदद से कूलर की बॉडी से धूल भी हट जाएगी और बैक्टीरिया भी मर जाएंगे. इसके बाद आपको कूलर की मोटर में ऑयलिंग करनी होगी. इसके लिए आपको बाजार से लुब्रिकेंट  ऑयल लाना होगा और मोटर और फिन्स में डालना होगा. इस तरह आपका कूलर धूल और बैक्टीरिया से फ्री हो जाएगा और चलने के लिए तैयार होगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर
Topics mentioned in this article