हेयर ट्रांसप्लांट कराना गंजेपन के लिए कितना कारगर इलाज? कितने टाइम तक टिकते हैं Hair Transplant वाले बाल, डॉक्टर से जानिए

Hair Transplant: आज भी लोगों के जेहन में हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर कई तरह के सवाल रहते हैं, जैसे क्या इसे करवाना उचित रहेगा? क्या यह ज्यादा खर्चीला होगा? इस तरह के कई अन्य सवाल लोगों के मन में उठते रहते हैं. इसी विषय पर हमने डॉ से खास बातचीत की...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Hair Transplant: बहुत लोग बालों के झड़ने और गंजेपन से परेशान हैं.

Hair Transplantation For Baldness: किसी भी व्यक्ति की सुंदरता में बालों का अहम रोल होता है. सिर पर बालों की गैर-मौजूदगी सुंदरता को कम करती है. हर उम्र के लोगों में बालों को लेकर एक सेंसिटिविटी और चिंता देखने को मिलती है. खासकर युवाओं के बीच। लोग अपने झड़ते बालों को रोकने के लिए कई तरह के तरकीब अपनाते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को निराशा ही हाथ लगती है. पिछले कुछ सालों में युवाओं के बीच झड़ते बालों को रोकने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट की तकनीक काफी चर्चा में है. पहले यह तकनीक महज आर्थिक रूप से संपन्न और सेलिब्रेटी ही अपनाते थे. अब मध्यम वर्ग के लोग भी बड़ी संख्या में अपने झड़ते बालों को बचाने के लिए इसे अपना रहे हैं, लेकिन, आज भी लोगों के जेहन में हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर कई तरह के सवाल रहते हैं, जैसे क्या इसे करवाना उचित रहेगा? क्या यह ज्यादा खर्चीला होगा? इस तरह के कई अन्य सवाल लोगों के मन में उठते रहते हैं. इसी विषय पर हमने डॉ से खास बातचीत की...

यह भी पढ़ें: आंवला तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज, महीनेभर में बाल दिख सकते हैं लंबे, घने और मजबूत, बहुत आसान है ये...

हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर क्या कहते हैं डॉक्टर:

डॉ बताते हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट उस प्रक्रिया को कहा जाता है, जिसमें सिर के पीछे के हिस्से से ग्राफ्ट निकालकर उस हिस्से में लगाया जाता है, जहां गंजापन है. आमतौर पर उस जगह से बाल निकाले जाते हैं, जहां ठीक ठाक संख्या में बाल होते हैं और उस जगह पर लगाए जाते हैं, जहां बाल नहीं हैं, ताकि लुक को रिस्टोर किया जा सके.

Advertisement

ट्रांसप्लांट के लिए बाल सिर्फ सिर के पीछे से निकाले जा सकते हैं?

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐसा जरूरी होता है कि बाल सिर्फ सिर के पीछे के हिस्से से ही निकाले जाएंगे, तो उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ऐसा जरूरी नहीं है कि बाल सिर्फ सिर के पीछे के ही हिस्से से ही निकाले जाएं. किसी भी हिस्से बाल निकाले जा सकते हैं, लेकिन, हमारी पहली प्राथमिकता सिर के पीछे का हिस्सा होता है, क्योंकि हर बालों की लेंथ और क्वालिटी अलग-अलग होती है.

Advertisement

पीछे से बाल निकालने पर क्या आगे चलकर उस पर दोबारा से बाल आ जाएंगे?

उनसे जब पूछा गया कि क्या सिर के पीछे से बाल निकाले जाने के बाद आगे चलकर उस पर दोबारा से बाल आ जाएंगे, तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि पीछे बाल नहीं आएंगे, लेकिन हां वहां इस तरह से बाल निकाले जाते हैं कि डेंसिटी पर कोई असर ना पड़े. पीछे के बाल नीचे की तरफ ग्रो करते हैं, तो बालों की लो डेंसिटी दिखाई नहीं पड़ेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अलसी के बीजों में भरी हैं ओमेगा एसिड के साथ ये 6 चीजें, 40 की उम्र में दिखेंगे 25 जैसे जवां, हर अंग को रखेगा हेल्दी

Advertisement

वो बताते हैं कि यह कई बातों पर निर्भर करता है कि हेयर ट्रांसप्लांट द्वारा लगाया गया बाल कितने लंबे समय तक आपके सिर पर रहेगा. इसमें सबसे अहम भूमिका आपके परिवार की होती है. अगर आपके घर में किसी को गंजापन है, तो इस बात की प्रबल संभावना रहती है कि आपके ट्रांसप्लांट वाले बाल लंबे समय तक नहीं रहेंगे, लेकिन अगर आप कुछ सावधानी बरतें, तो लंबे समय तक सिर पर बाल बने रहेंगे.

जिंदगी में कितनी बार हेयर ट्रांसप्लांट करा सकते हैं: 

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि कोई भी व्यक्ति अपनी जिंदगी में कितनी बार हेयर ट्रांसप्लांट करा सकता है, तो इस पर उन्होंने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके डोनर एरिया में कितने बाल हैं. अगर आपके डोनर एरिया में ज्यादा बाल होंगे, तो आप दो-तीन बार हेयर ट्रांसप्लांट करा सकते हैं.

क्या आईपिल लेने के बाद कोई महिला गर्भवती हो सकती है? यहां जानें गर्भन‍िरोधन के बेस्‍ट तरीके...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
China Hydropower Project: हाइड्रो प्रोजेक्ट पर MEA की चीन को दो टूक, हमें नुकसान ना हो | Breaking