झुर्रियों से बूढ़ा दिखने लगा है चेहरा तो मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीज, आ जाएगी त्वचा में कसावट, टाइट हो जाएगी लटकती स्किन

Jhuriyon Ke Liye Face Pack: चेहरे की झुर्रियों को नेचुरल तरीके से ठीक करना और दोबारा स्किन में कसावट लाना काफी मुश्किल काम हो सकता है. अगर आप भी ढीली स्किन को छुपाने के लिए हमेशा मेकअप का सहारा लेते हैं तो यहां ऐसा घरेलू उपाय है जो इसका परमानेंट इलाज कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Wrinkles Home Remedies: स्किन का ढीलापन उम्र बढ़ने का एक बड़ा संकेत है.

Jhuriyon Ko Kaise Hataye: स्किन का ढीलापन झुर्रियों के रूप में दिखाई देता है. अक्सर कम उम्र में ही कुछ लोगों की स्किन ढीली हो जाती है और 20 से 30 की उम्र में ही हम 40 के लगने लगते हैं. इससे न सिर्फ चेहरे की रौनक खत्म हो जाती है बल्कि चमक भी गायब हो जाती है. स्किन का ढीलापन उम्र बढ़ने का एक बड़ा संकेत है और आप इसे रोक नहीं सकते हैं, लेकिन क्या लटकती स्किन टाइ किया जा सकता है. स्किन में कसावट लाने के घरेलू उपाय काम कर सकते हैं? जी हां! कुछ कारगर घरेलू उपचार हैं जो ढीली स्किन से छुटकारा पाने और त्वचा में कसाव लाने में मदद कर सकते हैं. जब हम अपनी स्किन पर झुर्र्यां और पिंगमेंटेशन देखते हैं तो कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं लेकिन जो स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं, क्योंकि हर बार ये सभी के लिए काम करें ऐसा जरूरी नहीं होता है.

ऐसे में अपनी स्किन की देखभाल के लिए हम कुछ कारगर माने जाने वाले घरेलू नुस्खों को भी आजमा सकते हैं. सबसे पहले हमें ढीली त्वचा के कारणों के बारे में समझने की जरूरत है. तभी आप सही स्किन ट्रीटमेंट कर पाएंगे. आज हम आपके लिए ऐसा एक नुस्खा लेकर आए हैं जो लटकती ढीली स्किन में कसावट लाने में मददगार है. इससे आप पहले जैसी टाइट और बिना झुर्रियों वाली स्किन पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: क्‍या होते हैं कार्बोहाइड्रेट, हमें क्‍यों होती है कार्ब्स की जरूरत, कैसे वेट लॉस में करते हैं मदद, एक दिन में कितने कार्ब्‍स खाएं

Advertisement

स्किन ढीली क्यों होने लगती है? | Loose Skin Causes

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, स्किन के नीचे कोलेजन की कमी होने से इसकी कसावट प्रभावित होती है और यह ढीली पड़ने लगती है. ढीली त्वचा चेहरे को थका हुआ और झुका हुआ लुक देती है.

Advertisement

झुर्रियों से छुटकारा पाने का प्रभावी घरेलू उपाय | Effective Home Remedy To Get Rid of Wrinkles

1. केला और दूध क्रीम पैक

एक केला लें और उसे अच्छे से मैश कर लें. एक चौथाई कप हैवी फेंटा हुआ दूध डालें. एक चिकना मिश्रण पाने के लिए अच्छी तरह मिलाएं और चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं. इसे लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और ठंडे पानी से धो लें. केला एक एंटीऑक्सीडेंट है और त्वचा को मुक्त कणों से बचाता है. यह त्वचा की प्राकृतिक लोच को भी बढ़ाता है. इसका प्रयोग हर हफ्ते एक बार करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें: शरीर में कहां है मुट्ठी जितनी मोटर, बॉडी से निकाल दो तो भी चलती रहती है, करती है धुक-धुक की आवाज, तस्‍वीर में पहचानें, 5 सेकेंड में दे जवाब

Advertisement

2. अंडे का सफेद भाग और शुगर

एक अंडे की सफेदी में जरा सी शुगर और 1 बड़ा चम्मच दही मिलाएं. अच्छी तरह फेंटें. चेहरे और गर्दन पर लगाएं. त्वचा में कसाव आने तक इसे सूखने दें. ठंडे पानी से धोएं. अंडा रोम छिद्रों को टाइट करके त्वचा में कसाव लाने में मदद करता है और पिगमेंटेशन मार्क्स को भी कम करता है. इस मास्क का प्रयोग हफ्ते में एक बार करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Russia ने बनाई Cancer की Vaccine, पूरी दुनिया की जागी उम्मीद, क्या India को भी मिलेगा फायदा ?