सफेद बालों पर मेहंदी लगा-लगाकर थक गए हैं, तो जान लें उन्हें नेचुरल काला करने का रामबाण घरेलू उपाय

Safed Balo Ko Kala Karne Ke Liye Kya Lagaye: अगर आप भी इस झंझट से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपके बाल बिना केमिकल्स के नेचुरल तरीके से काले हो जाएं, तो यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे रामबाण घरेलू उपाय, जो बालों को अंदर से पोषण देंगे और धीरे-धीरे उनकी रंगत भी लौटाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Home Remedy for White Hair: सफेद बालों का काला करने के लिए परमानेंट इलाज तलाशना बहुत जरूरी है.

White Hair Solution | White Hair Home Remedies: कम उम्र में बालों के सफेद होने की समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है. यंग एज में सफेद बाल न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को कम दिखाते हैं बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी कम कर सकते हैं. बाल सफेद होना कई कारणों से हो सकते हैं. लेकिन, जब बाल सफेद हो जाएं, तो उन्हें काला के लिए अक्सर ज्यादातर लोग मेहंदी लगाते हैं. हेयर डाई बालों को कुछ समय तक काला रखती है, लेकिन जब कलर उतर जाता है तो बाल दोबारा सफेद दिखने लगते हैं. ऐसे में सफेद बालों का काला करने के लिए परमानेंट इलाज तलाशना बहुत जरूरी है. हम सभी चाहते हैं कि हमारे सफेद बाल नेचुरल तरीके से काले हो जाएं. आपको बता दें कुछ घरेलू नुस्खे हैं जो बालों को काला करने के लिए अद्भुत काम करते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे कुछ कारगर घरेलू नुस्खों के बारे में जो आपके लिए चमत्कार कर सकते हैं. 

नेचुरल तरीके से बालों को काला करने के घरेलू उपाय (Home Remedies to Darken Hair Naturally)

1. आंवला का जादू

आंवला बालों के लिए अमृत समान है. इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं. आंवला पाउडर को नारियल तेल में उबालें और ठंडा करके बालों में लगाएं. हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: पॉल्यूशन के समय कौन-सी डाइट रखेगी आपको बीमारियों से दूर? जानिए असरदार फूड्स

2. कड़ी पत्ता और नारियल तेल

कड़ी पत्ता में ऐसे तत्व होते हैं जो बालों की रंगत को बनाए रखने में मदद करते हैं. मुट्ठी भर कड़ी पत्तों को नारियल तेल में उबालें. जब पत्ते काले हो जाएं, तो तेल को छानकर बालों में लगाएं.

3. भृंगराज तेल

आयुर्वेद में भृंगराज को बालों का राजा माना गया है. यह बालों को काला करने के साथ-साथ उन्हें घना और मजबूत भी बनाता है. बाजार में उपलब्ध भृंगराज तेल को हल्का गर्म करके स्कैल्प में मसाज करें और रातभर छोड़ दें.

4. काले तिल और शहद

काले तिल में आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम होता है जो बालों की जड़ों को पोषण देता है. रोज सुबह एक चम्मच काले तिल और एक चम्मच शहद का सेवन करें. यह अंदर से बालों को मजबूत और काला बनाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें: Air Pollution से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 असरदार घरेलू उपाय, सांसों में नहीं घुलेगा जहर

Advertisement

5. मेथी और दही का हेयर पैक

मेथी में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है जो बालों को सफेद होने से रोकता है. मेथी दानों को रातभर भिगोकर पीस लें और उसमें दही मिलाकर बालों में लगाएं. 30 मिनट बाद धो लें.

6. कटे हुए प्याज का रस

प्याज में सल्फर होता है जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और सफेद बालों को काला करने में मदद करता है. प्याज का रस निकालकर स्कैल्प पर लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें. हफ्ते में दो बार करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें: आचार्य बालकृष्ण ने बताया पेट की चर्बी तेजी से गलाने का जबरदस्त नुस्खा, बस इस जड़ का पानी खाली पेट रोज है पीना

इन बातों का रखें ख्याल:

  • इन उपायों को नियमित रूप से अपनाएं, तुरंत परिणाम की उम्मीद न करें.
  • बैलेंस डाइट लें जिसमें आयरन, विटामिन B12 और प्रोटीन भरपूर हो.
  • तनाव कम करें, क्योंकि मानसिक तनाव भी बालों को जल्दी सफेद करता है.
  • पर्याप्त नींद लें और पानी खूब पिएं.

बालों को नेचुरल तरीके से काला करना कोई जादू नहीं, बल्कि एक प्रक्रिया है. अगर आप धैर्य और नियमितता से इन घरेलू उपायों को अपनाते हैं, तो न सिर्फ आपके बालों की रंगत लौटेगी, बल्कि वे अंदर से भी स्वस्थ और चमकदार बनेंगे.

Advertisement

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 में आपत्तिजनक गानों पर विवाद ,'छर्रा, कट्टा, दुनाली' पर वार, क्या बोले दिग्गज