Holi 2023: होली में लगता है सब अच्छा, क्या लाल -पीले रंगों का होता है हमारे मेंटल हेल्थ के साथ कनेक्शन? 

Holi 2023: रंगों से खेलने से न सिर्फ हमें खुशी मिलती है, बल्कि इससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है. वैसे भी खुशियां आपकी सारी नकारात्मकता को सकारात्कता में बदल देती हैं और आप शारीरिक-मानसिक रूप से बहुत अच्छा महसूस करते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Holi 2023: होली में लगता है सब अच्छा, क्या लाल -पीले रंगों का होता है हमारे मेंटल हेल्थ के साथ कनेक्शन? 
नई दिल्ली:

Holi 2023: होली बोले रंग-गुलाल (Rang-gulal), पिचकारी, ढेर सारी मस्ती और पुआ-पुकवान. होली के रंग ही जीवन में उत्साह भरते हैं. यह वह त्योहार है, जब पूरा देश रंगों में सरोबोर होता है. रंगों के इस त्योहार में सभी अपने घर में अपने परिवार के साथ होते हैं. यह वहीं समय होता है, जब परिवार के साथ क्वालिटी समय बिताने, एक-दूसरे को समझने और एक-दूसरे पर प्यार उड़ेलना का समय होता है. इस दिन सभी अपने भाई-बहनों, दोस्तों, पड़ोसी के साथ ही नहीं दुश्मन के भी गले लगकर रंग लाकर बधाई देते हैं. रंगों से खेलने से न सिर्फ हमें खुशी मिलती है, बल्कि इससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है. वैसे भी खुशियां आपकी सारी नकारात्मकता को सकारात्कता में बदल देती हैं और आप शारीरिक-मानसिक रूप से बहुत अच्छा महसूस करते हैं. 

Skin Care Tips: गर्मी दे रही है दस्तक, इस तरह रखें अपनी स्किन का खास ख्याल, चमकती रहेगी त्वचा

कहा जाता है कि रंगों से खेलने और लोगों से मिलने से खुशी के साथ इसका चिकित्सीय प्रभाव पड़ता है. सकारात्मक भावनाएं (Positive emotions) बेहतर सोशल सर्कल (social circles), हेल्दी रिलेशनशिप, शैक्षणिक और व्यावसायिक सफलता से जुड़ी होती हैं. मनोचिकित्सकों (psychiatrists) की राय में रंगों का प्रभाव हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है. यहां हम आपको कुछ तरीके बताए रहे हैं कि होली के रंग मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में कैसे मदद करते हैं-

Advertisement

तनाव को कम करने में

होली में चारों ओर खुशनुमा माहौल के साथ गुलाल के रंग तनाव के स्तर को कम करने में मदद करते हैं. होली में अपनों दोस्तों, रिश्तेदारों से मिलना उनके साथ रंग-खेलना, मस्ती करना, डांस और हो-हल्ला करने से एंजाइटी कम होती है और अपका मूड अच्छा होता है. 

Advertisement

मूड रहता है अच्छा

यह केवल रंगों की बात नहीं है बल्कि होली की तरंगे आपके मूड को अच्छा रखते हैं. रंग बिरंगे पानी के छींटे मारते लोग, नाचते-गाते और संगीत का आनंद लेते हुए आप बेहतर महसूस करते हैं. 

Advertisement

Hair Care Tips: बालों से डैंड्रफ को हटाने के लिए 6 अचूक घरेलू उपाय, बाल भी बनेंगे मजबूत और घने, हर कोई पूछेगा राज

Advertisement

कलर थेरेपी

होली के दौरान उपयोग किए जाने वाले रंगों का हमारे मन और मनोदशा पर उपचारात्मक प्रभाव पड़ता है. ये अलग-अलग रंग ऊर्जावान वाइब्स से लेकर प्रोड्क्टिविटी या क्रिएटिव होने तक विभिन्न भावनाओं के लिए जाने जाते हैं.

बॉन्डिग टाइम

रंगों का त्योहार अपने दोस्तों और परिवार के साथ बॉन्डिंग का एक अच्छा समय है. इस दिन जब आपके दोस्त और रिश्तेदार रंग खेलने के लिए आपके घर आते हैं. आपको एक-दूसरे से बातचीत करने का मौका मिलता है, इससे बॉन्डिंग बढ़ती है. साथ ही गप-शप करने, गुजिया खाने और हंसी-मजाक से जीवन में खुशियों का प्रसार होता है. 

Skincare Tips For Holi 2023: होली के रंगों से बिगड़ न जाए आपके चेहरे की चमक, सेफ्टी के लिए पहले ही कर लें ये काम

हैप्पी हार्मोंन्स

लाल-पीले रंग, मिठाइयां और अपनों का साथ, चारों तरफ खुशियां ये माहौल हैप्पी हार्मोन को प्रोड्यूज करते हैं. यही कारण है कि आपकों होली में अंदर से खुशी महसूस होती है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | प्रचार के बीच Sangam Vihar में एक स्क्रैप डीलर की कार से 47 लाख रुपए बरामद
Topics mentioned in this article