Home Remedies For Hives: शीतपित्त के दाने निकल आएं और जलन हो तो बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपचार

How To Prevent Hives: शीत का मतलब है ठंडा और पित्त का अर्थ है गर्म. ऐसे में ये एलर्जी तब होती है जब शरीर के अंदर शीत और पित्त के बीच का संतुलन बिगड़ जाए. जब शीत का अनुपात पित्त पर भारी पड़ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
How To Prevent Hives: ये तब होते हैं जब शरीर के अंदर शीत और पित्त के बीच का संतुलन बिगड़ जाए.

Hives Allergy Home Remedies: शरीर पर शीतपित्त होने पर कुछ हिस्सों में या कभी कभी पूरे शरीर में खुजली होने लगती है. शीतपित्त के दाने काफी परेशान करने वाले होते हैं. खुजली के साथ ही शरीर पर लाल-लाल चकत्ते उभर जाते हैं, जिनमें खुजली के साथ ही जलन भी होने लगती है. इससे ग्रसित इंसान शीतपित्त होने पर बेचैन महसूस करने लगता है. लाल दानों में हो रही जलन कभी-कभी असहनीय हो जाती है. शीत का मतलब है ठंडा और पित्त का अर्थ है गर्म. ऐसे में ये एलर्जी तब होती है जब शरीर के अंदर शीत और पित्त के बीच का संतुलन बिगड़ जाए. जब शीत का अनुपात पित्त पर भारी पड़ जाता है.

शीतपित्त होने के लक्षण (Symptoms Of Hives)

शरीर पर शीतपित्त होने पर खुजली, चुभन, जलन और असहज महसूस होता है. कभी-कभी बुखार भी आ जाता है. आपको बता दें कि ये शीतपित्त बदहजमी, दवा के साइड इफेक्ट, ज्यादा मसालेदार और प्रोसेस्ड फूड के सेवन से भी हो सकता है.

Fatty Liver क्या है, किस वजह से होती है ये खतरनाक बीमारी, जानिए फैटी लीवर से बचने के आसान उपाय

Advertisement

शीतपित्त से बचने के तरीके (Hives Home Remedies)

  • शीतपित्त होने पर नीम, हल्दी और आंवला का इस्तेमाल करना होता है. इससे एलर्जिक रिएक्शन रोकने में मदद मिलती है.
  • नीम की पत्ती को पानी में उबालकर इससे नहाएं तो आराम मिलता है.
  • सरसों या नारियल का तेल पूरे शरीर में लगा लें और इसके बाद चादर ओढ़ लें, पसीने के साथ ही शीतपित्त खत्म हो सकता है.
  • शरीर पर हल्दी और आंवला पीस कर भी लगा सकते हैं.
  • शीतपित्त होने पर इन चीजों से करें परहेज
  • शीतपित्त होने पर दूध या उससे बने किसी भी प्रोडक्ट से परहेज करें.
  • मसालेदार बहुत ज्यादा नमकीन खाने से बचना चाहिए.
  • मछली या कोई भी नॉन वेज फूड और प्रोसेस्ड फूड परहेज से करें.
  • इस दौरान शराब से भी परहेज करना चाहिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया