World Hypertension Day 2024 : ब्लड प्रेशर बढ़ने पर आंखों में दिखते हैं ये लक्षण, आंखों की रोशनी भी हो जाती है कमजोर, जानिए High BP के पांच लक्षण

Warning Sign of High Blood Pressure: ब्लड प्रेशर बढ़ने पर हमारा शरीर के अंग बहुत से लक्षण प्रकट करते हैं जिन्हें पहचानकर हम बीपी को कंट्रोल करने के उपाय आजमाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
High Blood Pressure: बीपी बढ़ने से आंखों में कई परेशानियां होने लगती हैं.

High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर से बहुत से लोग परेशान रहते हैं. ये हेल्थ प्रोब्लम न सिर्फ दिल की बीमारियों का कारण बन सकती है बल्कि बेहद खतरनाक भी है. बहुत से लोगों को हाइपरटेंशन होता है लेकिन वे लक्षणों को लेकर अवेयर नहीं होते हैं. हाई ब्लड प्रेशर कम करने के तरीके जानने से पहले हमें ये पता होना चाहिए कि ब्लड प्रेशर बढ़ने पर कौन से लक्षण दिखाई देते हैं. क्या आप जानते हैं कि हाई ब्लड प्रेशर वाले रोगियों की आंखों से ये पता लगाया जा सकता है उनका बीपी बढ़ा हुआ है. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बता रहे हैं.

हाई ब्लड प्रेशर आंखों की रोशनी को कैसे नुकसान पहुंचाता है? | How Does Hypertension Affect Vision

रेटिना (रेटिनोपैथी) में ब्लड वेसल्स को नुकसान

आंख (रेटिना) के पीछे लाइट, सेंसिटिव ब्लड वेसल्स को नुकसान से आंख में ब्लीडिंग, धुंधली आंखों की रोशनी और आंखों को नुकसान हो सकता है. हाई ब्लड प्रेशर के अलावा डायबिटीज होने से रेटिनोपैथी का खतरा बढ़ जाता है.

अंजीर कैसे करता है ब्लड प्रेशर को कंट्रोल, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका जिससे तुरंत मिलेगा लाभ

रेटिना में फ्लूड बिल्डअप

हाई ब्लड प्रेशर होने से कोरॉयडोपैथी की वजह डिस्टॉर्टेड विजन हो सकती है या कभी-कभी आंखों की रोशनी खराब हो सकती है.

Advertisement

नर्व्स डैमेज

रिस्ट्रिक्टेड ब्लड फ्लो ऑप्टिक नर्व्स को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे आंख के भीतर ब्लीडिंग हो सकती है.

जब हाई ब्लड प्रेशर का इलाज नहीं किया जाता है, तो ये न सिर्फ हार्ट और किडनी की समस्याओं का कारण बनता है बल्कि आपकी आंखों की रोशनी को भी प्रभावित करना शुरू कर देगा. हाई ब्लड प्रेशर रेटिना में ब्लड वेसल्स को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित आंख की इस कंडिशन को रेटिनोपैथी कहा जाता है.

Advertisement

गले की हड्डी बन चुका है हाई ब्लड प्रेशर, सारे साम दाम दंड भेद करके देख लिए तो आज से ही अपनाएं ये 7 तरीके

Advertisement

हाई ब्लड प्रेशर को कैसे पहचानें? | How To Recognize High Blood Pressure? 

  • नाक से खून आना
  • छाती में दर्द
  • सिरदर्द
  • चक्कर आना
  • सांस लेने में कठिनाई

Low-Lying Placenta, Placenta Previa: क्या है लॉ लाइंग प्लेसेंटा,क्‍या करें अगर बच्‍चे की नाल हो नीचे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident Latest Updates: 13 की मौत; मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा - CM Fadnavis