हार्ट अटैक के रिस्क को कम करने के लिए रोज करनी होंगे ये 5 काम, क्या आप पहले से ही कर रहे हैं?

Heart Disease Se Bachne Ke Tareeke: कुछ उपाय करके आप हार्ट की दिक्कतों से बच सकते हैं. क्या आप पहले से ही इन पर अमल कर रहे हैं या आपको अपने रूटीन में बदलाव करने की जरूरत है? आइए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Heart Disease Se Bachne Ke Upay: हेल्दी दिल के लिए सही खानपान सबसे जरूरी है.

Heart Disease Se Bachne Ke Tareeke: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में दिल का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. हार्ट अटैक का खतरा कई कारणों से बढ़ सकता है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि इसे कम करने के लिए रोजमर्रा की कुछ आदतें मददगार साबित हो सकती हैं. सही खानपान, रेगुलर एक्सरसाइज, स्ट्रेस कंट्रोल, पर्याप्त नींद और धूम्रपान से बचाव ये पांच कदम आपके हार्ट को मजबूत और हेल्दी रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. क्या आप पहले से ही इन पर अमल कर रहे हैं या आपको अपने रूटीन में बदलाव करने की जरूरत है? आइए जानें कि ये आदतें कैसे आपके दिल के स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती हैं और आपको गंभीर बीमारियों से बचा सकती हैं.

हार्ट की बीमारियों से बचने के तरीके (Ways To Avoid Heart Diseases)

1. बैलेंस डाइट अपनाएं

हेल्दी दिल के लिए सही खानपान सबसे जरूरी है. अपनी डाइट में हरी सब्जियां, फल, सूखे मेवे और कम फैट वाले फूड्स को शामिल करें. तले-भुने और प्रोसेस्ड फूड से बचें, क्योंकि ये कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकते हैं और धमनियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किन कारणों से जा सकती है आंखों की रोशनी, क्या आप जानते हैं अंधेपन की इन 5 वजहों के बारे में?

Advertisement

2. रेगुलर एक्सरसाइज करें

हर दिन कम से कम 30 मिनट की फिजिकल एक्टिविटी से दिल को मजबूत किया जा सकता है. दौड़ना, तैरना, योग और वॉकिंग से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है. अगर आप बहुत व्यस्त हैं, तो भी कोशिश करें कि दिनभर में छोटे-छोटे ब्रेक लेकर हल्की एक्सरसाइज करें.

Advertisement

3. स्ट्रेस को कंट्रोल करें

ज्यादा तनाव लेने से शरीर में कोर्टिसोल और एड्रेनालिन जैसे हार्मोन बढ़ते हैं, जो दिल पर दबाव डाल सकते हैं. मेडिटेशन, संगीत सुनना और अपने शौक पूरे करने जैसी एक्टिविटीज तनाव को कम करने में मदद करती हैं. मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी हार्ट हेल्थ के लिए उतना ही जरूरी है.

Advertisement

4. पर्याप्त नींद लें

नींद की कमी से हार्ट अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. हर दिन 7-8 घंटे की गहरी नींद आपके दिल के लिए फायदेमंद होती है. अच्छी नींद से शरीर का ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है और धमनियां स्वस्थ बनी रहती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गर्मियों में स्किन को सूट करता है इस घरेलू चीज का मास्क, टैनिंग, धूल, मिट्टी सब हो जाएगा साफ

5. धूम्रपान और शराब से बचें

धूम्रपान और बहुत ज्यादा शराब पीने से दिल की धमनियों पर बुरा असर पड़ता है. सिगरेट में मौजूद निकोटिन और अन्य हानिकारक तत्व ब्लड सर्कुलेशन को रिस्ट्रिक्ट करते हैं, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप पहले से ही इन आदतों में फंसे हैं, तो धीरे-धीरे इन्हें छोड़ने की कोशिश करें.

दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन सही लाइफस्टाइल अपनाकर हम अपने हार्ट अटैक के जोखिम को कम कर सकते हैं. अगर आप पहले से ही इन 5 आदतों को अपनाते हैं, तो बधाई आप अपनी सेहत का बेहतरीन ख्याल रख रहे हैं! और अगर नहीं, तो अब समय है कि अपने दिल का ख्याल रखते हुए इन जरूरी बदलावों को अपनाएं. 

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
ED अपनी हदें पार कर रही... ईडी को CJI Gavai ने क्यों लगाई फटकार? बता रहे हैं Ashish Bhargava