हेल्दी डाइट दर्द से दिला सकती है निजात, शोध में हुआ खुलासा

Healthy Diet: एक ऑस्ट्रेलियाई शोध के अनुसार, हेल्दी डाइट अपनाने से पुराने दर्द (क्रॉनिक पेन) में काफी राहत मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Healthy Diet: हेल्दी डाइट दर्द से दिला सकती है निजात.

हेल्दी डाइट के कई फायदे हैं. इससे न केवल शरीर की मौजूदा स्थिति बेहतर रहती है बल्कि, यह लंबे समय से चले आ रहे दर्द को भी कम करता है.  क्रॉनिक पेन वह दर्द है जो शरीर में लंबे समय तक रहते हैं. यह कभी-कभी कम होते हैं तो कभी काफी तेज हो जाते हैं. इनके इलाज में खास मदद नहीं मिलती और यह लंबे समय तक बने रहते हैं. अच्छे डाइट से इस प्रकार के दर्द की तीव्रता में कमी आ सकती है. एक ऑस्ट्रेलियाई शोध के अनुसार, हेल्दी डाइट अपनाने से पुराने दर्द (क्रॉनिक पेन) में काफी राहत मिल सकती है. यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने पाया कि अगर लोग ऑस्ट्रेलियाई डाइटरी गाइडलाइंस के अनुसार भोजन करें, तो उनके शरीर में दर्द का स्तर कम हो सकता है. खासतौर पर महिलाओं में यह और भी स्पष्ट है.

शोध की सह-लेखिका सुए वार्ड ने कहा, "यह सभी जानते हैं कि अच्छा खाना स्वास्थ्य और भलाई के लिए फायदेमंद है. लेकिन यह जानना कि साधारण डाइट बदलाव पुराने दर्द को कम कर सकते हैं, जीवन बदलने जैसा हो सकता है." पिछले शोधों में पता चला है कि दुनियाभर में 30% से अधिक लोग पुरानी दर्द से पीड़ित हैं, जिसमें महिलाएं और अधिक वजन वाले लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं.

दर्द को दूर करने के लिए क्या खाएं- (What to Eat to Relieve Pain)

नए शोध में पाया गया कि अगर लोग अधिक मात्रा में मुख्य खाद्य पदार्थ जैसे सब्जियां, फल, अनाज, बिना चर्बी वाला मांस, डेयरी और अन्य विकल्प खाएं, तो यह दर्द को कम करता है. अच्छी बात यह है कि इसमें सभी प्रकार के वजन वाले लोग शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कीटो डाइट और सेल थेरेपी के द्वारा कैंसर के उपचार में मिल सकती है मदद- शोध

Photo Credit: iStock

वार्ड ने कहा, "यह जानना बेहद महत्वपूर्ण है कि भोजन के सही चुनाव और डाइट की गुणवत्ता न केवल शरीर को स्वस्थ बनाती है, बल्कि दर्द को भी कम करती है." यह भी पाया गया कि महिलाओं के लिए स्वस्थ डाइट का असर दर्द कम करने में पुरुषों की तुलना में अधिक होता है. शोधकर्ताओं का मानना है कि मुख्य खाद्य पदार्थों में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण दर्द कम करने में सहायक हो सकते हैं. हालांकि, वे इस पर पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि खराब डाइट दर्द बढ़ाती है या दर्द की वजह से डाइट खराब होती है.

Advertisement

फेफड़ों के आम संक्रमण से कैसे बचें? डॉक्टर से जानें लंग इफेक्शन को ठीक करने के लिए क्या करें...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Usha Silai School: सिलाई स्कूलों का समाज पर क्या प्रभाव पड़ा? | Kushalta Ke Kadam