चेहरे पर हो गए हैं दाग-धब्बे तो महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि इन दो आर्युवेदिक चीजों का करें इस्तेमाल, स्किन एक्सपर्ट ने बताए टिप्स

Chandan-Haldi Benefits: रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्‍सर अपनी सेहत पर ध्‍यान नहीं दे पाते. समय की कमी के कारण त्‍वचा रूखी और बेजान होने लगती है. ऐसे में अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए स्किन एक्सपर्ट ने बताएं हैं कुछ खास टिप्स.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Skin Care: केमिकल प्रोडक्टस छोड़ स्किन केयर में शामिल करें ये चीज.

Chandan-Haldi Benefits: रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्‍सर अपनी सेहत पर ध्‍यान नहीं दे पाते. समय की कमी के कारण त्‍वचा रूखी और बेजान होने लगती है. डार्क सर्कल्स की समस्‍या से सब परेशान हैं. मौसम कोई भी हो लेकिन खूबियों से भरे हल्दी-चंदन का नियमित उपयोग चेहरे पर निखार ला सकता है. हल्दी चंदन के क्या हैं फायदे क्या है नुकसान इस बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. दिव्या सहाय ने क्या कहा आइए जानते हैं.

डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया, ''अगर आप भी अपने चेहरे की चमक को बरकरार रखना चाहते हैं तो आज से ही महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बदले आयुर्वेदिक चीजों को अपनाएं. अगर आप समय से पहले अपनी त्‍वचा को तरोताजा और चमदार बनाना चाहते हैं तो आज से ही महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट की जगह हल्‍दी और चंदन का उपयोग करें.''

आयुर्वेद भी हल्दी को सबसे अहम जड़ी बूटी की श्रेणी में रखता है. तो आयुर्वेद के अनुसार चंदन या श्वेतचंदन श्रीगंधा के नाम से भी जाना जाता है. दोनों में ही एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं. डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक यह दोनों चीजें त्‍वचा में जान तो डालती ही हैं, साथ ही कई समस्‍याओं को भी दूर करने का काम करती हैं.

सवाल उठता है आखिर इसका उपयोग कैसे और कितनी मात्रा में करें?

डॉ सहाय के अनुसार, ''आप चेहरे पर हल्दी और चंदन का फेसपैक इस्‍तेमाल कर सकते हैं. यह झाइयां कम करने के साथ चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर करने का काम करता है. चंदन आपके रंग में निखार लाने का काम करता है. इससे पिंपल संबंधी समस्याओं पर भी ब्रेक लगता है. अगर आप इसे नियमित तौर पर उपयोग करते हैं तो चमत्‍कारिक लाभ दिख सकता है.''

चंदन और हल्दी का फेसपैक बनाने के लिए आप दो चम्मच चंदन के पाउडर में एक चुटकी हल्दी और इसमें गुलाब जल मिलाकर अच्‍छे से मिक्‍स करना चाहिए. इसे हफ्ते में कम से कम दो बार अपने चेहरे पर जरूर लगाएं. 20 से 30 मिनट तक लगाकर रखें, और साफ पानी से चेहरा धो लें.

डॉ सहाय एक हिदायत भी देती हैं. वो ये कि अगर आप किसी तरह की स्किन एलर्जी की समस्‍या से जूझ रहे हैं तो डॉक्‍टर से सलाह लेकर ही इसका इस्‍तेमाल करें.

Advertisement


(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान, बच्चों में दिखा उत्साह