महिलाओं में बाल झड़ने की ये है एक बड़ी वजह, गंजे होने की आ जाती है नौबत, जानें पीसीओएस में Hair Loss के कारण

PCOS Hair Loss: बालों का पतला होना या बालों का झड़ना पीसीओएस का एक सामान्य लक्षण है. पीसीओएस में बाल क्यों झड़ते हैं, यहां कुछ कारण हैं जिन्हें आपको मैनेज करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Hair Loss: पीसीओएस की वजह से मेंट्रुअल साइकिल भी गड़बड़ा जाती है.

Causes of Hair Loss In PCOS: पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) एक ऐसी कंडिशन है जो महिलाओं को उनकी रिप्रोडक्टिव एज के दौरान प्रभावित करती है. यह एक ऐसी कंडिशन है जो इर्रेगुलर पीरियड्स का कारण बनती है. पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं में वजन बढ़ना, चेहरे पर बालों का बढ़ना, ऑयली स्किन और गर्भवती होने में कठिनाई जैसे लक्षण भी अनुभव होते हैं. बालों का पतला होना (Hair Thinning) या बालों का झड़ना पीसीओएस का एक अन्य सामान्य लक्षण है, लेकिन पीसीओएस में बालों के गिरने का सही कारण कम ही लोग जानते हैं. आपकी सभी शंकाओं को दूर करने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने कुछ कारणों की एक सूची शेयर की, जिससे पीसीओएस वाली महिलाओं में बाल झड़ते हैं.

पीसीओएस में क्यों झड़ने लगते हैं बाल | Why Does Hair Fall In PCOS

1. पुरुष हार्मोन

पीसीओएस रोगियों में एण्ड्रोजन या पुरुष हार्मोन का बहुत ज्यादा बनना बालों के झड़ने का मेन कारण है. न्यूट्रिशनिष्ट लिखती हैं, "एण्ड्रोजन का बहुत ज्यादा होना" स्कैल्प के रोम में रिसेप्टर्स को रिस्ट्रिक्ट करती है और उन रोमों को सिकोड़ती है जिससे हेल्दी बालों का जीवित रहना असंभव हो जाता है.

गर्मियों में झट से वजन घटाने के लिए इस तरह से खाएं खीरा, महीने भर में खुद को शीशे में देखकर हो जाएंगे हैरान

Advertisement

2. थायराइड हार्मोन का कम होना

पीसीओएस और थायराइड से रिलेटेड कंडिशन में हार्मोन बनने में दिक्कत आती है.  बत्रा ने समझाया, "जब हार्मोन बनने में गड़बड़ी होती है, खासकर से हार्मोन टी3 और टी4 की, तो यह शरीर की कई प्रक्रियाओं को प्रभावित करता है."

Advertisement

हार्मोन का यह इम्प्रोपर प्रोडक्शन बालों की ग्रोथ को जड़ से प्रभावित करता है. नतीजतन, बाल झड़ जाते हैं.

3. स्ट्रेस

पीसीओएस से मूड में उतार-चढ़ाव हो सकता है. तनाव भी पीसीओएस का एक लक्षण है. तनाव शरीर में एण्ड्रोजन लेवल को बढ़ा सकता है जो बालों के झड़ने को ट्रिगर कर सकता है.

Advertisement

गर्मियों का ये साग जोड़ों में एक बूंद भी जमा नहीं होने देगा यूरिक एसिड, गाउट रोगी झट से डाइट में कर लें शामिल

Advertisement

4. एनीमिया

पीसीओएस वाली महिलाओं में आमतौर पर फेरिटिन (एक प्रोटीन जो आयरन को स्टोर करता है) का लेवल कम होता है, जिसकी वजह से आयरन की कमी हो जाती है. शरीर में आयरन का लेवल बालों के झड़ने का कारण बनता है.

5. पोषण की कमी

अध्ययनों के अनुसार, पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं में पोषक तत्वों की कमी का खतरा अधिक होता है. राइबोफ्लेविन, बायोटिन, फोलेट, विटामिन डी और विटामिन बी 12 के लो लेवल बालों के झड़ने से जुड़े हुए हैं.

दही में क्या मिलाकर लगाने से आता है चेहरे पर निखार, ये 5 एंटी एजिंग चीजें ला देंगी चेहरे पर रौनक

इस कंडिशन को कैसे ठीक करें?

कुछ दवाएं हैं जो जो पीसीओएस के कारण बालों के झड़ने को कंट्रोल करने में मदद कर सकती हैं. इसके अलावा, जैसा कि आप जानते हैं, पीसीओएस के लक्षणों को लाइफस्टाइल और डाइट में कुछ बदलाव करके प्रभावी ढंग से मैनेज किया जा सकता है. इसलिए वजन कम करना, हेल्दी डाइट खाना और अपने फिजिकल एक्टिविटी लेवल को बढ़ाना मदद कर सकता है.

Hair Thinning vs. Hair Loss: What's the Difference? आपको हेयर फॉल है या हेयर थिनिंग, फर्क जानें

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India