Tips To Remove Holi Colors Safely: होली तो खत्म हो चुकी है लेकिन होली के बाद सबसे बड़ी समस्या आती है जब बालों और चेहरे पर होली का जिद्दी रंग हटाना हो. खासकर बालों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि होली का रंग बालों पर इस कदर चिपक जाता है कि कई बार धोने पर भी ये रंग नहीं जाता. आप कई कई बार शैंपू भी कर लेते हैं लेकिन जिद्दी रंग नहीं जाता. आपको बता दें कि होली का जिद्दी रंग केवल शैंपू करने से पीछा नहीं छोड़ता है. यहां हम आपको बालों से होली का कलर हटाने के उपाय बता रहे हैं. आपको शैंपू में कुछ खास नेचुरल चीजें मिक्स करनी होंगी. चलिए कुछ आसान नेचुरल टिप्स के बारे में जानते हैं जो होली का रंग आपके बालों से हटाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
बालों से होली का कलर निकालने के टिप्स | Tips To Remove Holi Color From Hair
एक बाउल में थोड़ा सा सिरका लीजिए, इसमें कच्चा दूध मिलाइए और थोड़ा सा ग्लिसरीन डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. अब इसमें शैंपू मिलाइए और अच्छे से मिलाकर बालों को शैंपू कर लीजिए. इससे बालों पर चढ़ा रंग जल्दी उतार जाएगा.
अंडे और दही का मास्क लगाने से भी बालों का रंग जल्दी उतर जाता है. इसके लिए एक बर्तन में अंडा फेंट लीजिए और इसमें दही मिला लीजिए. इसमें जरा सा जैतून का तेल मिक्स करके जैल बनाइए और आधे घंटे के लिए बालों में लगा लीजिए. आधे घंटे बाद शैंपू करेंगे तो बालों का जिद्दी रंग जल्दी उतरने में मदद मिलेगी.
एलोवेरा का जैल भी होली के रंग को बालों से उतारने में मदद कर सकता है. एक कटोरी में एलोवेरा जेल लीजिए. इसमें जरा सा नींबू का रस मिला लीजिए औऱ सिर पर अच्छी तरह लगा लीजिए. दस से पंद्रह मिनट तक सिर की मसाज करके छोड़िए औऱ फिर दस मिनट बाद सिर को शैंपू कर लीजिए. इससे जिद्दी रंग जल्दी निकल जाएगा.
महिलाओं के शरीर में इस एक विकार से लड़ने में मददगार है चिया बीज, जानें कैसे करना है सेवन
दही और बेसन के मास्क से भी बालों पर चढ़ा होली का रंग उतर जाएगा. एक बर्तन में दही में थोड़ा सा बेसन मिला लीजिए. इसमें जरा सा नींबू का रस मिलाइए और सिर में लगा लीजिए. आधे घंटे बाद सिर धोने पर रंग जल्दी उतर जाएगा.
नींबू के रस में थोड़ा सा जैतून का तेल और जरा सा एलोवेरा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए और इसे लेयर की तरह बालों पर लगा लीजिए. आधे घंटे बाद सिर धोने पर बालों का रंग जल्दी उतर जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.