Guidelines For Tomato Flu: टोमेटो फ्लू को लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की गाइडलाइन, जानिए क्या करें और क्या नहीं

Tomato Flu Guidelines: केंद्र ने मंगलवार को हाथ, पैर और मुंह (एचएफएमडी) रोग यानि टोमेटो फ्लू के टेस्ट, रोकथाम और उपचार पर राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
टमाटर फ्लू की पहचान सबसे पहले केरल के कोल्लम में हुई.

Tomato Flu: केंद्र ने मंगलवार को हाथ, पैर और मुंह (एचएफएमडी) रोग यानि टोमेटो फ्लू के टेस्ट, रोकथाम और उपचार पर राज्यों को दिशानिर्देश जारी किए. यह एक दुर्लभ वायरल बीमारी है, जो मुख्य रूप से दक्षिणी राज्यों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित कर रही है. टमाटर फ्लू की पहचान सबसे पहले केरल के कोल्लम जिले में 6 मई को हुई थी और 26 जुलाई तक पांच साल से कम उम्र के 82 से ज्यादा बच्चे संक्रमित हो गए थे. कोल्लम के अलावा, केरल के अन्य प्रभावित क्षेत्र आंचल, आर्यनकावु और नेदुवथुर हैं.

बच्‍चों में 'टोमैटो फ्लू' को लेकर लैंसेट ने दी ये चेतावनी, माता-पिता यहां जानें हर जरूरी बात...

क्यों पड़ा इस बीमारी का नाम टोमेटो फ्लू?

आमतौर पर बच्चों के शरीर पर टमाटर की तरह लाल फफोले होते हैं जो बाद में बड़े होकर टमाटर की शेप में दिखते हैं इसलिए इस फ्लू को टोमेटो फ्लू कहा जाता है. टोमेटो फ्लू के शिकार लोगों को शरीर में अकड़न, जोड़ों में दर्द, बुखार उल्टी होना स्किन इरिटेशन होना आम लक्षण हैं.

छोटे बच्चों में हाथ-पैरों, मुंह की डिजीज काफी आम होती हैं यही वजह है कि टोमेटो फ्लू के बारे में कहा जा रहा है कि एक छोटे बच्चे जल्दी और ज्यादा इसके शिकार हो रहे हैं. वैसे इस तरह के डिजीज 10 साल से कम उम्र के बच्चों में होता है लेकिन टोमेटो फ्लू के बारे में कहा जा रहा है कि ये उससे ऊपर के उम्र के लोगों में भी हो सकता है, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है.

Advertisement

Cholesterol, ब्लड प्रेशर और शुगर रोगियों के लिए वरदान है Lemongrass और भी कई फायदों का भंडार, जानिए

Advertisement

टोमेटो फ्लू से बचाव के लिए उपाय | Tips To Prevent Tomato Flu

सैनिटाइजेशन इसके लिए सबसे बढ़िया बचाव है. अगर किसी को ये बीमारी हो जाती है तो सबसे पहले उसको 5 से 7 दिन का आइसोलेशन में रखा जाना चाहिए. इसके साथ ही मरीज को पूरी तरीके से रेस्ट लेना चाहिए और साथ में बहुत सारा तरल पदार्थ लेना चाहिए.

Advertisement

गर्म पानी से स्किन पर स्पॉन्ज करने से स्किन में इरिटेशन कम होता है इसलिए ऐसे मरीज जिन्हें यह बीमारी हुई है उनके लिए ज्यादा जरूरी है कि गुनगुने पानी से शरीर पर स्पंज करें.

Advertisement
  • बच्चों को रूमाल के इस्तेमाल के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें.
  • शरीर के जिस भी अंग पर छाले पड़े हो उसको बहुत ज्यादा नहीं खरोचें.
  • बच्चों के कपड़ों को अच्छी तरीके से साफ करें.
  • इस बीच बच्चों को पौष्टिक डाइट दें.

इन लक्षणों वाले बच्चों में, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका वायरस, वैरीसेला-ज़ोस्टर वायरस और दाद के निदान के लिए आणविक और सीरोलॉजिकल टेस्ट किए जाते हैं. टमाटर फ्लू एक स्व-सीमित संक्रामक रोग है क्योंकि इसके लक्षण कुछ दिनों के बाद खुद ही ठीक होने लगते हैं. ऐसा लगता है, यह रोग तथाकथित हाथ-पैर-मुंह की बीमारी का एक नैदानिक रूप है जो स्कूल जाने वाले बच्चों में आम है. शिशुओं और छोटे बच्चों को भी डायपर के इस्तेमाल से, अशुद्ध सतहों को छूने के साथ-साथ चीजों को सीधे मुंह में डालने से भी इस संक्रमण का खतरा होता है, ”मंत्रालय ने सलाह में कहा.

ये पांच विटामिन्स Hair Loss की समस्या का कर देंगे अंत, तेजी से बढ़ेंगे बाल, डेली सेवन से घने और मजबूत भी होंगे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid के पास हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 10 और लोगों को गिरफ्तार किया | UP News