मुंहासे (Pimple/Acne) से लेकर Skin Infection को गायब कर सकती है क्रिस्‍टल जैसी दिखने वाली ये जादुई चीज...

पानी को साफ करने के लिए आपने फिटकरी का इस्तेमाल कई बार किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह छोटी सी फिटकरी आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है, आइए आपको बताते हैं कैसे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
छोटी सी फिटकरी में छुपे हैं सेहत के कई राज, मुंहासे से लेकर इंफेक्शन को कम कर सकती है यह जादुई चीज

Benefits Of Alum: हमारे किचन में कई ऐसे सुपर इंग्रेडिएंट्स होते हैं. जिसका इस्तेमाल खाने पीने से लेकर साफ सफाई और हमारे शरीर पर भी किया जा सकता है, उन्हीं में से एक है फिटकरी. जी हां, फिटकरी हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है. यह न सिर्फ हमें स्किन इंफेक्शन से बचा सकती है, बल्कि इसमें कुछ ऐसे गुण भी पाए जाते हैं तो संक्रमण को काफी हद तक कम कर देते हैं और चोट या खरोंच पर भी काम करते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्किन के लिए फिटकरी के फायदे (Benefits Of Alum Or Fitkari For Skin)


त्वचा में कसावट लाए

फिटकरी में कसैले गुण होते हैं, जिसका मतलब कि यह त्वचा को कस सकता है. यह उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो साइंस ऑफ एजिंग से परेशान हैं.

Best Home Remedies for Glowing Skin | चेहरे पर 7 दिन लगाएं ये 5 चीजें, आएगा गजब का निखार


मुंहासों को कम करना

फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो स्किन को कीटाणु से दूर और साफ करने में मदद कर सकते हैं. इसे मुंहासों के लिए एक स्पॉट ट्रीटमेंट के रूप में उपयोग कर सकते हैं, ताकि मुंहासों को सूखने और सूजन को कम करने में मदद मिल सके.


रेजर बर्न को कम करना

शेविंग के बाद चेहरे पर फिटकरी लगाने से रेजर बर्न की जलन को शांत करने और इसके एंटीसेप्टिक गुणों के कारण संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है.


मामूली कट और खरोंच का इलाज

फिटकरी मामूली कट और खरोंच के लिए एक एंटीसेप्टिक के रूप में काम करती है, इसे चोट को साफ करने के बाद इस्तेमाल करें या फिटकरी के पानी से कट या खरोंच को साफ करें.
 

आंखों से दूर का और बारीक चीजें नजर नहीं आती तो खाएं ये चीजें, 1 महीने में दिखने लगेगा साफ

Advertisement

नेचुरल डिओडोरेंट

फिटकरी में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो इसे नेचुरल डिओडोरेंट बनाते हैं. दरअसल, यह बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करने में मदद कर सकता है.



माउथवॉश

फिटकरी को इसके एंटीसेप्टिक गुणों के कारण माउथवॉश के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, इसका उपयोग सावधानी से किया जाना चाहिए और निगला नहीं जाना चाहिए.

Advertisement


स्किन एक्सफोलिएशन

कुछ लोग स्किन को एक्सफोलिएट करने और डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए फेस मास्क या स्क्रब में फिटकरी का उपयोग करते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक