गैस, अपच और पेट की जलन के लिए रामबाण आयुर्वेदिक औषधि है सौंफ, पेट की समस्याओं का अचूक उपाय

Ayurvedic Upay For Stomach Problems: सौंफ का इस्तेमाल घरों में मसाले के तौर पर किया जाता है. लेकिन, रात को खाना-खाने के बाद मुंह का स्वाद बदलने और ताजगी महसूस करने के लिए काफी लोग सौंफ के दाने का प्रयोग करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Remedy For Gas And Bloating: आयुर्वेद में सौंफ को शतपुष्पा के नाम से जाना जाता है.

Gas, Apach Or Pet Ki Jalan Ke Upay: गैस, अपच और पेट की जलन की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए सौंफ के दाने काफी लाभदायक साबित हो सकते हैं. अगर नियमित रूप से सौंफ के दाने का इस्तेमाल किया जाए तो आपका पाचन तंत्र मजबूत बनेगा और चेहरे पर चमक भी वापिस लौट आएगी. आयुर्वेद में सौंफ को शतपुष्पा के नाम से जाना जाता है. जो पेट संबंधी डिसऑर्डर को दूर करने में सहायक होता है. सौंफ के दाने शीतल और शांतिदायक होते हैं. जो पित्त दोष को संतुलित करने में मददगार होते हैं. इससे गैस, अपच और पेट की जलन की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है. सौंफ का इस्तेमाल घरों में मसाले के तौर पर किया जाता है. लेकिन, रात को खाना-खाने के बाद मुंह का स्वाद बदलने और ताजगी महसूस करने के लिए काफी लोग सौंफ के दाने का प्रयोग करते हैं.

यह भी पढ़ें: दांतों में कैविटी और दर्द से कैसे पाएं छुटकारा? आज जान लें दांत की सड़न ठीक करने का रामबाण तरीका

सौंफ को लेकर क्या कहता है आयुर्वेद..?

आयुर्वेद के अनुसार, "सौंफ को चबाने या चाय के रूप में लेने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और मानसिक शांति भी मिलती है." सौंफ के दाने चबाने से पेट फूलना और भारीपन कम होता है, जिससे पाचन सुचारू रहता है. सौंफ की शीतल प्रकृति पित्त दोष को शांत करती है. सीने में जलन, सिरदर्द में सौंफ राहत देती है.

Advertisement

Photo Credit: iStock

पेट के अलावा सौंफ के अन्य फायदे

पेट की समस्याओं के अलावा सौंफ के दाने खाने से मुंह से आने वाली दुर्गंध भी दूर होती है. सौंफ में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह की दुर्गंध को कम करते हैं और मसूड़ों को हेल्दी रखते हैं. वहीं, रात्रि के भोजन के बाद सौंफ खाने से सांसों में ताजगी बनी रहती है. सौंफ की चाय पीने से मासिक धर्म की असहजता और पेट दर्द में आराम मिलता है. नियमित रूप से सौंफ का सेवन शरीर को मौसमी बीमारियों से बचाने में मदद करता है. सौंफ खाने से मानसिक तनाव दूर होता है और नींद भी अच्छी आती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए ये 5 देसी उपाय बेहद कारगर, घर पर ही आसानी से बनाएं ये नुस्खे

Advertisement

किन लोगों को नहीं करना चाहिए सेवन..?

सौंफ खाने से वैसे तो कोई भी नुकसान नहीं है. लेकिन, गर्भवती महिलाओं को सौंफ का सेवन ज्यादा नहीं करना चाहिए. कई बार कुछ लोगों में एलर्जी या हार्मोनल बदलाव का कारण बन सकता है. अगर आप कोई चिकित्सा ले रहे हैं तो सौंफ खाने के लिए एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

Advertisement

Watch Video: वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
UP Encounter News: UP Police का बड़ा एक्शन, एक दिन में 7 एनकाउंटर | UP News