Garlic Side Effects: इन 4 लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए लहसुन का सेवन, फायदे की जगह पहुंचा सकता है नुकसान

Garlic Side Effects: भारतीय घरों में खाने में लहसुन का इस्तेमाल अधिक किया जाता है. आज तक आपने भी लहसुन खाने के फायदों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि स्वास्थय के लिए फायदेमंद माना जाने वाला लहसुन कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
किन लोगों को लहसुन के सेवन से होता है नुकसान

Garlic Side Effects: भारतीय घरों में खाने में लहसुन का इस्तेमाल अधिक किया जाता है. यह खाने के स्वाद को तो बढ़ाता ही है और स्वास्थय के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. बात करें सर्दियों की तो इस मौसम में शरीर को गर्म रखने में भी यह मदद करता है. आज तक आपने भी लहसुन खाने के फायदों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि स्वास्थय के लिए फायदेमंद माना जाने वाला लहसुन कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. जी हां, लहसुन खाने के कुछ नुकसान भी हैं जो आपको जरूर पता होने चाहिए. कुछ ऐसी स्वास्थय संबंधी समस्याएं हैं जिनमें लहसुन आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है. आइए जानतें हैं कि किन लोगों को लहसुन का सेवन नुकसान पहुंचा सकता है. 

बुरे कॉलेस्ट्रोल को दूर करने के लिए सर्दियों में खाएं ये 5 फूड्स, Bad Cholesterol होगा कम और आप रहेंगे सेहतमंद 

1. एसिडिटी 

जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या अधिक रहती हैं, उनको लहसुन खाने से परहेज करना चाहिए. एसिडिटी की समस्या होने पर लहसुन का सेवन करने से सीने में जलन की समस्या हो सकती है. इसलिए ऐसे लोगों को इसका सेवन करने से बचना चाहिए. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

2. कमजोर पेट

कई लोगों का पेट काफी नाजुक होता है. पेट कमजोर होने का मतलब कुछ भी भारी या मसालेदार चीजें खाने से उनका पेट जल्दी खराब हो जाता है. ऐसे लोगों को भी लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि लहसुन काफी गर्म होता है इसलिए इसका सेवन करने से यह समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है.

Advertisement

सर्दी में कैसे करें हरे लहसुन का अपनी डाइट में शामिल

3. पसीने की बदबू

कई लोगों के पसीने और सांस की बदबू काफी ज्यादा आती है. ऐसे लोगों के लहसुन का सेवन उनकी इस समस्या को और अधिक बढ़ा सकता है. अगर आपके भी पसीने और सांस से बदबू आती है तो ऐसे में लहसुन का सेवन ना करें. इसका सेवन आपकी इस समस्या को और अधिक बढ़ा सकता है.

Advertisement

डायबिटीज ही नहीं कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी मददगार है लहसुन और शहद, यहां जानें कैसे करें डाइट में शामिल

Advertisement

4. दवाओं का सेवन

जो लोग खून को पतला करने के लिए किसी भी तरह की दवा का सेवन  कर रहे हैं तो ऐसे लोगों को भी इसका सेवन करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. अगर आप भी इस तरह की किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो लहसुन का सेवन सीमित मात्रा में ही करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित