Friendship day 2023: फ्रेंडशिप डे पर अपने जिगरी यार को दें ये 5 स्पेशल गिफ्ट, खुशी से झूम उठेगा दोस्त का दिल

Unique Gifts For Friends (Friendship Day 2023): अगर इस बार फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को कुछ अलग और सबसे स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसी चीज है जो आप फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने जिगरी यार को दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Friendship Day  Gift Ideas: फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को दे ये तोहफा.

Happy Friendship Day 2023: कहते हैं दुनिया में एक रिश्ता ऐसा होता है जो खून का तो नहीं होता लेकिन खून के रिश्ते से ज्यादा मजबूत और करीब होता है. वह होता है दोस्त (Friend) का रिश्ता और इसी दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त के पहले इतवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship day 2023)  मनाया जाता है. साल 2023 में फ्रेंडशि‍प डे छह अगस्‍त (Sun, 6 Aug, 2023) को पड़ रहा है.  ऐसे में अगर आप अपने दोस्त के लिए इस दिन कुछ खास करना चाहते हैं और उसे कुछ स्पेशल देना चाहते हैं तो यह पांच गिफ्ट (Friendship Day  Gift Ideas) आप उसे दे सकते हैं. इन गिफ्ट्स को पाकर आपका दोस्त भी खुशी से झूम उठेगा और आपका दिल भी खुश हो जाएगा.

फ्रेंडशिप डे गिफ्ट आइडियाज (Friendship Day  Gift Ideas | Friendship Day Will Be Celebrated in India on August 6, 2023) 


फ्रेंडशिप पेंडेंट

फ्रेंडशिप डे पर आपने अधिकतर लोगों को फ्रेंडशिप बैंड देते तो देखा होगा, लेकिन इस बार आप फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को फ्रेंडशिप पेंडेंट दे सकते हैं. इस तरीके के फ्रेंडशिप पेंडेंट दो या चार के सेट में आते हैं, जिसका एक हिस्सा आप अपने दोस्त को दे सकते है और एक हिस्सा अपने पास रख सकते हैं.

ये 7 संकेत बताते हैं कि किडनी में कुछ तो गड़बड़ है, पूरी तरह डैमेज होने से पहले ऐसे पहचानें लक्षण

Advertisement


कॉम्बो गिफ्ट पैक

फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को कॉम्बो गिफ्ट देना भी बेहतर अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जिसमें फ्रेंड्स फॉरएवर के कुशन, कॉफी मग, ग्रीटिंग कार्ड और की रिंग होता है. आप इस तरीके के कॉम्बो गिफ्ट पैक को कस्टमाइज भी करा सकते हैं और अपने दोस्त की पसंदीदा चीजों को इसमें ऐड करवा सकते हैं.

Advertisement


फ्रेंडशिप नेकलेस 

फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपनी गर्ल्स फ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए नेकलेस से बेहतर क्या हो सकता है. जी हां, इन दिनों स्टार, मून, हार्ट शेप और इंफिनिटी साइन जैसे कई सारे डेलिकेट नेकलेस मार्केट में मिलते हैं, जो काफी क्यूट और स्टाइलिश होते हैं. आप अपनी सहेलियों को इस तरीके के नेकलेस गिफ्ट कर सकते हैं.

Advertisement

पेट साफ न हो तो इन बीजों का पाउडर बनाकर खाएं, तुरंत मिलेगी कब्ज से राहत, अगले दिन ही निकल जाएगी पेट की गंदगी

Advertisement


स्मार्ट वॉच

अगर आपका फ्रेंड गैजेट रखना पसंद करता है और उसे लेटेस्ट गेजेट्स का शौक है, तो आप उसे स्टाइलिश सी स्मार्ट वॉच या फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं. बाजार में कई तरीके के स्मार्ट वॉच और फिटनेस बैंड उपलब्ध है. आप अपने बजट के हिसाब से एक अच्छा सा फिटनेस बैंड या स्मार्ट वॉच अपने दोस्त को दे सकते हैं.

Eye Flu or Conjunctivitis: Symptoms, Causes, Treatment | आंख आना : कैसे बचें, कौन सी दवा से होगा ठीक

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका