Alert! माथे पर होने वाले पिंपल हो सकते हैं शरीर में इस खराबी का संकेत! कैसे बचें और क्या करें...

अगर आपके माथे और गालों पर पिंपल्स निकल रहे हैं तो जरूरी नहीं कि आपके चेहरे की स्किन खराब हो रही है, ये आपकी आंतों की दिक्कत की ओर भी इशारा करता है और अगर सही समय पर गौर ना किया जाए तो आंतों की समस्या बढ़ सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
माथे पर निकलने वाले पिंपल देते है बड़ी बीमारी का संकेत !

Forehead acne and pimples: फेस की सफाई और पोषण को लेकर तमाम तरह की कोशिशों के बाद भी लोगों के चेहरे पर मुंहासे निकल ही जाते हैं. कई बार मुंहासे खुद एक परेशानी न होकर शरीर के किसी अंग की बीमारी या खराब हालत का संकेत देते हैं. जी हां, अगर आपके माथे और गालों पर पिंपल्स निकल रहे हैं तो जरूरी नहीं कि आपके चेहरे की स्किन खराब हो रही है, ये आपकी आंतों की दिक्कत की ओर भी इशारा करता है.

What causes pimples on forehead? माथे और गालों पर निकलने वाले पिंपल दरअसल मुख्य तौर पर आतों के अनहेल्दी होने का संकेत देते हैं, और अगर सही समय पर गौर न किया जाए तो इससे आंतों की समस्या बढ़ सकती है. 

Skin Care Tips: चेहरे से झाइयों को हटाने के 4 प्रभावी घरेलू नुस्खे, दाग धब्बे और झुर्रियां भी हो जाएंगी गायब

चलिए  जानते हैं कि माथे और पर निकलने वाले पिंपल क्या संकेत देते हैं -

तमाम तरह की कोशिशों के बाद भी लोगों के चेहरे पर मुंहासे निकल ही जाते हैं 

  • माथे पर निकलने वाले पिंपल खराब पाचन तंत्र और आंतों के स्वास्थ्य का संकेत देते हैं. दरअसल अगर माथे की त्वचा ज्यादा तैलीय हो गई है और लगातार मुंहासे निकल रहे हैं तो इसका संकेत हैं कि आपकी आंतें अस्वस्थ हो रही हैं या फिर आतों में बैक्टीरिया का आक्रमण हो गया है. आतों में बैक्टीरियल इन्फेक्शन होने के कारण आंतों में संक्रमण होने लगता है जिसकी वजह से आंतें दूषित हो जाती है और पाचन तंत्र कमजोर होने लगता है. खासकर ये गट बैक्टीरिया आंतों में चिपक जाते हैं जिसके चलते आंतों में इन्फेक्शन होने लगता है.
  • ऐसे में इन पिंपल्स को संकेत मानते हुए गुड बैक्टीरिया का सेवन करना चाहिए और डॉक्टर से चेकअप कराना चाहिए. इसके अलावा अपने भोजन में उन फूड्स को शामिल करना चाहिए जिससे आंतें स्वस्थ हो सकें.
  • इसके अलावा ठुड्डी पर निकलने वाले पिंपल भी पाचन तंत्र और आंतों के स्वास्थ्य को लेकर चेतावनी देते हैं. इसका मतलब है कि आपका पाचन तंत्र कमजोर हो रहा है और इसका असर आपकी ओवरऑल हेल्थ पर पड़ रहा है. आपको अपनी डाइट बदलने की जरूरत है और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की जरूरत है. इसके अलावा भरपूर नींद और तनाव को भी दूर करना जरूरी हो जाता है. 
  • अगर गालों पर मुंहासे निकल रहे हैं तो इससे इस बात का संकेत मिलता है कि आपके दांत कमजोर हो रहे है. दांतो की सफाई की कमी और बैक्टीरियल इन्फेक्शन की गालों पर पिंपल्स निकलने की वजह बन सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News