कुत्ते के काटने पर क्या करें और क्या नहीं? Dog Bite के बाद दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, जानें कब लगवाएं टीका

Dog Bite Prevention Tips : आज कल डॉग बाइट का खतरा पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गया है, आय दिन न्यूज़ में कुत्ते के काटे जाने की खबरें सुनने को मिल रही हैं. इस स्थिति में क्या करना चाहिए आइए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
What To Do If Dog Bite: कुत्ते के काटने पर क्या करें, कब लगवाना चाहिए इंजेक्शन?

What to Do If A Dog Bites You: आए दिन ऐसी दिल दहला देनी वाली खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें आवारा कुत्ते मासूम बच्चों को काट लेते हैं या उन पर हमला करते हैं. मोहल्ले के आवारा कुत्तों (Awara kutton ne kata) द्वारा एक मासूम का नोच नोच कर मार डालने का मामला कुछ समय पहले ही सामने आया था. आजकल आपने खबरों में पढ़ा और देखा होगा कि स्ट्रीट डॉग्स काफी ज्यादा हमलावर (First Aid For Dog Bite) हो गए हैं, जिसके कारण वे हर दिन किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे हैं. आलम ये हैं कि कुछ लोग इनकी चपेट में आने से अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं, तो वहीं कुछ लोगों को डॉग बाइट (Kutta kat le to kya kare) के गंभीर घाव भी हो रहे हैं. यह बेहद खतरनाक स्थिति है, इससे बचाव करना आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि आप डॉग बाइट (Dog Bite) की मामूली खरोंच को भी नजरअंदाज करते हैं तो इसके परिणाम बुरे हो सकते हैं.

आइए जानते हैं डॉग बाइट करने पर सबसे पहले आपको क्या करना चाहिए | What to Do If A Dog Bites You

बच्चों के साथ हों फ्रैंक

बच्चों के साथ अपना व्यवहार फ्रैंक रखें, जिससे वे आपके साथ हर बार शेयर करें. बच्चे अगर आप से डरेंगे तो बहुत सारी चीज़ें छुपा सकते हैं. जिसमें डॉग बाइट भी शामिल हो सकता है. बच्चों को छोटी सी भी खरोंच आती है तो उन्हें डांटे नहीं प्यार से समझा कर पूछें कि उन्हें चोट किस वजह से लगी है. अगर डॉग या किसी जानवर ने काटा है तो आप सही समय पर उनका इलाज शुरू करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : जानलेवा रेबीज से कैसे बचें, क्या है लक्षण और कारण, क्यों जरूरी है वैक्सीनेशन

कुत्ते के काटने के बाद अगर नजर आएं ये लक्षण तो हो जाएं सावधान

  • बुखार का बार-बार आना
  • भूख कम होना
  • उल्टी महसूस होना 
  • दस्त लगना
  • नाक बहना 
  • बहुत ज्यादा छींकना
  • हाथों और पैरों में सूजन
  • जलन महसूस होना

कुत्ते के काटने पर आपको ये करना चाहिए (What to do if a dog goes to bite you?)

  1. जिस जगह कुत्ते ने काटा है (dog bite) जख्म को जल्दी से जल्दी साफ करें. 
  2. पानी लगाने से न डरें. इस घाव को आप 10 से 15 मिनट तक एंटीसेप्टिक सोप व साफ पानी से धोएं. 
  3. घाव को क्लीन करने के बाद उस पर एंटीसेप्टिक लगाएं. 
  4. अब तक खून का बहाव कम हो जाना चाहिए. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ है तो पट्टी से खून बहने से रोकें. 
  5. अब तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. 

कुत्ते के काटने पर क्या नहीं करना चाहिए | कुत्ता काटने के बाद घरेलू नुस्खों से बचें: 

अक्सर देखा गया है कि जब कुत्ता काट लेता है तो लोग घाव पर नमक, मिर्च, नींबू या हल्दी लगा देते हैं. उन्हें लगता है कि इससे बैक्टीरिया मर जाएंगे. यह स्किन में और जलन बढ़ा सकता है. इससे बचें और प्रथम उपचार के बाद डॉक्टर से मिलें.

Advertisement

कुत्ते के काटने पर सावधानियां और इलाज | First AID & Treatment of Dog or Animal Bite 

डॉग बाइट पर क्या करें (First Aid For Dog Bite)

24 घंटे के अंदर लें पहली खुराक

अगर किसी व्यक्ति को कुत्ते, बंदर, बिल्ली या किसी जानवर ने काट लिया है या फिर हल्की सी भी खरोंच आ गई है और उस खरोंच में खून नहीं भी निकल रहा है तो भी 24 घंटे के अंदर सबसे पहले जाकर रेबीज का इंजेक्शन लगवाएं. इसमें देर करने से आपकी जान को खतरा हो सकता है.

Advertisement

किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें | कुत्ते के काटने का इलाज

अक्सर जानवर के काटने पर लोग तरह-तरह की बातें करते हैं, लेकिन आपको किसी की बात में आए बिना सबसे पहले किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज शुरू करवाना है. आप झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ते हैं या फिर किसी झोलाछाप डॉक्टर के पास जाते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है.

Advertisement

सबसे पहले क्या करें

अगर आपके बच्चे को डॉग ने बाइट किया है तो सबसे पहले कटी हुई जगह को पानी और साबुन की सहायता से 15 मिनट तक धोएं, उसके बाद उस जगह पर पट्टी करवाएं. अब आप डॉक्टर से संपर्क करें और रेबीज की पहली खुराक जरूर दिलवाएं. अगर किसी पेट डॉग ने काटा है और उसका मालिक बोलता है कि कुत्ते को इंजेक्शन लगा है, तब भी आप डॉक्टर की सलाह पर रेबीज का इंजेक्शन जरूर लगवाएं.

Advertisement

टैनिंग से बचने के लिए घर पर बनाएं सनस्‍क्रीन | How to make sunscreen at Home in Hindi| DIY SunScreen

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Indian Army ने ऑर्डिनेंस डिपो में विशाल भंडारे का किया आयोजन | UP News